Numerology: जीवन में हर इंसान अपने भाग्य, भविष्य और व्यक्तित्व को जानने की चाहत रखता है. क्या आप जानते हैं कि आपके जन्म की तारीख आपके व्यक्तित्व के बारे में कई राज समेटे हुए है. अंक ज्योतिष जिसे न्यूमरोलॉजी के नाम से जाना जाता है के माध्यम से आप इस बारे में जान सकते हैं. ये आपके व्यक्तित्व के बारे में बताती हैं. ये आज के समय में भी लोगों को बेहद आकर्षित करती है. आपके जन्म की तारीख को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है. अगर आपका जन्म किसी भी महीने के 1,10,19 और 28 को हुआ है तो आपका मूलांक एक है. हर मूलांक किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है. इस बात का प्रभाव व्यक्ति की पर्सनालिटी पर पड़ता है. आप मूलांक की मदद से लोगों की पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं. मूलांक 1 में जन्मी लड़कियों का व्यक्तित्व बहुत अलग होता है. तो आइए जानते हैं इस मूलांक की लड़कियों की खूबियां.
मूलांक 1 व्यक्तित्व
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 का ग्रह स्वामी सूर्यदेव होते है जिसका प्रभाव इसने व्यक्तित्व पर पड़ता है. जिन भी लड़कियों का मूलांक 1 होता है उनके अंदर आप नेतृत्व करने की क्षमता को देखेंगे. इस मूलांक में जन्मी लड़कियां बेहद आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी होती हैं. इनमें लीडरशिप क्वालिटी जन्म से ही होती है और ये जिस भी क्षेत्र में जाती हैं उस जगह पर अपनी पहचान बनाने में सफल होती हैं. इनका स्वभाव थोड़ा जिद्दी होता है.
रिश्ते और व्यवहार
अगर बात रिश्ते की आती है तो इस मूलांक में जन्मी लड़कियां अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करती हैं. कभी-कभी इनका गुस्सा जल्दी आ सकता है क्योंकि इनमें आत्म-सम्मान की भावना बहुत ज्यादा होती है. लेकिन प्यार और सम्मान मिलने पर ये किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक निभाने वाली होती हैं. इस मूलांक में जन्मे लोग रिश्ते में पार्टनर के ऊपर थोड़ा दबाव बनाने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

