Numerology: क्या आप जानते हैं कि जन्म तारीख की संख्या से आप जान सकते है कि उस व्यक्ति का स्वाभाव कैसा है.अंक राशि का हमारे जीवन में काफी असर पड़ता है. अगर आपकी जन्म तारीख 7, 16 या 25 है तो आपका मूलांक 7 होगा. इस अंक के लोग मेहनती और बुद्धिमान होते हैं.अपनी अद्भुत क्षमताओं से हर क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाते हैं.उनके आत्मविश्वास और निडर स्वभाव के कारण हर कोई उन्हें पसंद करता है.
- मेहनत से बनाते हैं अपना नाम: जिनका मूलांक 7 होता है वह लोग समाज, व्यापार, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अपनी मेहनत से अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं. ये लोग कार्य को गहराई से समझने और योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने में विश्वास रखते हैं जिससे वे दूसरों से अलग पहचान बनाते हैं. विशेष रूप से शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में ये लोग बेहद सफल और तेज-तर्रार होते हैं.
- हर किसी के दिल पर करते हैं राज :जिनका मूलांक 7 होता है वह हर किसी के दिल पर करते हैं राज. वे दूसरों की भावनाओं को समझने और उनका सम्मान करने में माहिर होते हैं. जब ये लोग किसी से बात करते हैं तब अपनी बुद्धिमत्ता और मीठे स्वभाव से सामने वाले का दिल जीत लेते हैं़ इनका स्वभाव इतना आकर्षक होता है कि वे अपनी बातचीत से दूसरों को इम्प्रेश कर लेते हैं.
- गुस्सा में नहीं लेते सही फैसला : हालांकि मूलांक 7 के लोग शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन जब इनका गुस्सा आता है तो ये अत्यधिक आक्रामक हो जाते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार गुस्से की स्थिति में ये सही निर्णय नहीं ले पाते जिससे बाद में पछताना पड़ता है. इसलिए उन्हें अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी होता है.
Also Read : Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

