21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year 2026 Wishes: न्यू ईयर पर अपनों को भेजें दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं

New Year 2026 Wishes: नया साल हर किसी के जीवन में खुशियां लेकर आए इसी कामना के साथ लोग एक दूसरे को इस मौके पर शुभकामना संदेश देते हैं. आप भी अपनों के लिए इस आर्टिकल से बेहतरीन शुभकामना संदेश चुन सकते हैं, जिसे पढ़कर आपके अपने खुश हो जाएंगे.

New Year 2026 Wishes: नया साल बस अब शुरू ही होने वाला है. हर किसी की यही कामना रहती है कि उनका नया साल खुशियों से भरा हो. इस खास मौके पर हम सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. अगर आप अपनों को कुछ खास मैसेज देते हैं तो वह खुश हो जाता है और उसके दिल से भी आपके लिए दुआ निकलती है. ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट शुभकामनाओं की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें एक से बढ़कर एक शुभकामना संदेश को शामिल किया गया है. यहां देखें अपने खास लोगों के लिए बेहतरीन शुभकामना संदेश.

नए साल पर शुभकामना संदेश

1.सदा दूर रहें आप गम की परछाइयों से, सामना न हो कभी आपकी तन्हाइयों से

    हर अरमान हर ख्वाब पूरा करें ईश्वर आपका, बस यही दुआ है दिल की गहराइयों से.

    Happy New Year 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

    2. दिन को रात और चांद को सितारों से पहले, दिल को धड़कन से पहले और आपको सभी से पहले

    हैपी न्यू ईयर 2026

    3. फूल खिलेंगे गुलशन में और खूबसूरती नजर आएगी, बीते साल की खट्टी-मीठी यादें ही संग रह जाएंगी

    आओ मिलकर जश्‍न मनाएं हंसी-खुशी से, नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लेकर आएगी.

    Happy New Year 2026

    4. आपकी आंखों में सजे सपने और दिल में छुपी अभिलाषाएं

    नया साल उन्हें सच कर जाए और आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं.

    5. नया सवेरा नई किरण के साथ और नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ

    आपको नया साल मुबारक दुआओं के साथ.

    Happy New Year 2026

    इसे भी पढ़े: Happy New Year 2026 Wishes: नए साल पर आस्था का संदेश, अपनों को इन धार्मिक कोट्स के साथ दें शुभकामनाएं

    6. माता-पिता का हाथ सर पर हो, साथी का साथ और बच्चों का शोर भी हो

    नए साल पर हमारे घर में सिर्फ खुशियों ही खुशियां हो.

    Happy New Year 2026

    7. पुरानी यादें सोचकर उदास न हो, नई खुशी के साथ नया साल मनाओ आप

    परिवार के साथ मिलकर सदा मुस्कराते रहो आप.

    नए साल की बधाई.

    8 . घर को बना दे जो गुलशन वही है मेरा प्यारा परिवार

    मुबारक हो आपको 2026 का यह नया साल.

    9. बीत गया जो साल उसे भूल जाएं और इस नए साल को गले से लगाएं

    करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर और इस वर्ष आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.

    10. सबके दिलों में हो हर किसी के लिए प्यार, आने वाला हर दिन लेकर आए खुशियों का त्योहार.

    Happy New Year 2026

    इसे भी पढ़े: Happy New Year Quotes 2026: इन दिल छू लेने वाले मैसेज और शायरी के साथ अपनों को कहें ‘नया साल मुबारक’

    इसे भी पढ़े: Happy New Year Wishes 2026: इन शानदार मैसेज और शायरी के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई

    Rani Thakur
    Rani Thakur
    बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    संबंधित ख़बरें

    Trending News

    जरूर पढ़ें

    वायरल खबरें

    ऐप पर पढें
    होम आप का शहर
    News Snap News Reel