Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा, जिन्हें हनुमान जी का परम भक्त माना जाता है, आज भी करोड़ों लोगों की श्रद्धा और विश्वास का आधार हैं. बाबा भले ही अब हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके उपदेश और विचार लोगों को जीवन की नई राह दिखाते हैं. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित उनका प्रसिद्ध कैंची धाम आश्रम आज भी आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र है. श्रद्धालु मानते हैं कि जब बाबा अपने भक्तों को बुलाना चाहते हैं, तो वे जीवन में कुछ विशेष संकेत भेजते हैं.
- अगर किसी व्यक्ति को सपने में बाबा के दर्शन हों, तो यह सीधा संकेत है कि उसे कैंची धाम जाकर बाबा की शरण लेनी चाहिए. सपनों के माध्यम से बाबा अपने भक्तों को दर्शन का अवसर प्रदान करते हैं.
- अगर आपके सामने अचानक कोई व्यक्ति नीम करोली बाबा की चर्चा करने लगे या उनसे जुड़े अनुभव साझा करे, तो यह भी बुलावे का प्रतीक है. माना जाता है कि बाबा अपने भक्तों तक इसी प्रकार संदेश पहुंचाते हैं.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: सिर्फ दर्शन ही नहीं, कैंची धाम से लाएं ये चीजें, जीवन में आएगी सकारात्मकता
- इसके अलावा, अगर जीवन में अचानक कोई बड़ा और सकारात्मक बदलाव महसूस हो, तो यह भी बाबा की कृपा का संकेत माना जाता है. यह बदलाव बताता है कि भक्त को बाबा के आश्रम जाकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.
- साथ ही जब मन में बार-बार बाबा की छवि या विचार आने लगें, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसी प्रकार यदि कोई आपको कैंची धाम जाने की सलाह देता है, तो समझ लीजिए यह स्वयं बाबा का बुलावा है.
- इन सभी संकेतों को समझकर यदि भक्त श्रद्धा के साथ कैंची धाम पहुंचते हैं, तो उन्हें न केवल बाबा के दर्शन का सौभाग्य मिलता है बल्कि जीवन में शांति, सकारात्मकता और दिव्य ऊर्जा का अनुभव भी होता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

