Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा, जिन्हें लोग प्यार से महाराजजी भी कहते हैं, साधारण संत नहीं बल्कि एक दिव्य मार्गदर्शक माने जाते हैं. उनके विचार और उपदेश जीवन की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान बताते हैं. उनकी सरल वाणी और शिक्षाएं लोगों के दिलों को छू लेती हैं. चाहे मन अशांत हो, जीवन में कठिनाई हो या रिश्तों में उलझन, नीम करौली बाबा के उपदेश इंसान को शांति, धैर्य और सही दिशा देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे अनमोल उपदेश, जो जीवन की हर परेशानी का हल साबित हो सकते हैं.
नीम करौली बाबा के अनमोल उपदेश
सब पर दया करो
बाबा हमेशा कहते थे कि इंसान को सिर्फ अपने परिवार या परिचितों पर ही नहीं, बल्कि हर जीव-जंतु और हर इंसान पर दया करनी चाहिए. दया करने से मन साफ होता है और इंसान के भीतर करुणा का भाव बढ़ता है. यही दया हमें सच्चा इंसान बनाती है.
भक्ति और सेवा ही सच्चा मार्ग है
नीम करौली बाबा का मानना था कि अगर इंसान ईश्वर का नाम जपे और साथ ही जरूरतमंदों की सेवा करे, तो उसका जीवन सफल हो जाता है. भक्ति से आत्मा को शांति मिलती है और सेवा से मन को संतोष. यह दोनों बातें मिलकर इंसान को सही मार्ग पर ले जाती हैं और जीवन को सार्थक बनाती हैं.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के अनमोल वचन, जिन्हें जानकार जीवन बनता है सफल
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा की 7 अनमोल शिक्षाएं, जो हर इंसान को जाननी चाहिए
अहंकार का त्याग
बाबा समझाते थे कि अहंकार इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी है. जब इंसान अपने आप को सबसे बड़ा समझने लगता है, तभी उसका पतन शुरू हो जाता है. अहंकार त्यागने से जीवन में शांति और रिश्तों में मिठास आती है.
प्रेम ही ईश्वर है
बाबा हमेशा कहते थे कि सच्चे प्रेम से बढ़कर कोई पूजा नहीं है. अगर इंसान हर किसी से प्रेम करता है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, अपना हो या पराया, तो वह ईश्वर के सबसे करीब पहुंच जाता है.
सत्य और सरलता अपनाओ
बाबा का कहना था कि इंसान अगर सत्य और सरलता से जीवन जीता है तो वह कभी बड़े संकट में नहीं फंसता. झूठ और दिखावे से भरा जीवन इंसान को भीतर से कमजोर कर देता है. सत्य और सरलता अपनाने से मन हल्का रहता है और कठिनाई आने पर भी समाधान जल्दी मिल जाता है.
मन को नियंत्रित करो
बाबा कहते थे कि इंसान का सबसे बड़ा दोस्त और दुश्मन उसका मन ही होता है. अगर मन पर काबू पा लिया जाए तो कोई भी कठिनाई बड़ी नहीं लगती. मन को नियंत्रण में रखने के लिए भक्ति, ध्यान और सेवा का सहारा लेना चाहिए. जब मन शांत होता है तो जीवन की सारी समस्याएं छोटी लगने लगती हैं.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: अनावश्यक बोलने से बचें और मन की शांति हासिल करें, जानें नीम करौली बाबा की सलाह
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: भक्ति और सादगी से जीने की राह, नीम करोली बाबा की प्रेरक बातें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

