Navratri Skincare Tips: नवरात्रि सिर्फ पूजा और व्रत का त्योहार नहीं है. यह समय है खुद को सजने-संवरने और डांडिया की रातों का मजा लेने का. हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन इस मौके पर सबसे ज्यादा चमकदार और फ्रेश दिखे. लेकिन पार्लर जाने का समय या खर्च हर बार नहीं हो पाता. तो क्यों न इस बार घर पर ही आसान और असरदार फेशियल किया जाए, जो आपकी त्वचा को तुरंत ग्लो दे और डांडिया की रात में सबकी नजरें आप पर ठहर जाएं. तो आइये जानते हैं आप कैसे घर पर आसानी से फेशियल कर चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं.
चेहरे को अच्छी तरह साफ करें
फेशियल शुरू करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें.इसके लिए हल्के फेस वॉश या कच्चे दूध से चेहरा धोएं और टॉवल से हल्का पोछ लें. इससे त्वचा की गंदगी और एक्स्ट्रा आयल निकल जाएगा.
भाप लें और पोर्स खोलें
फेस क्लीन करने के बाद चेहरे पर गर्म पानी की भाप लें. पांच से दस मिनट तक भाप लेने से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और गंदगी बाहर आती है. आप चाहें तो पानी में गुलाब जल या हर्बल अर्क डाल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Dandiya Dress for Women: इस गरबा सीजन में पहनें स्टाइलिश और ट्रेंडी डांडिया ड्रेसेस, पाएं हर नजरें अपनी तरफ
ये भी पढ़ें: Colorful Bangles for Garba: गरबा में पहनें ये चमकदार और रंग-बिरंगे बैंगल्स, बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती और स्टाइल
हल्का स्क्रब करें
भांप लेने के बाद चेहरे पर हल्का स्क्रब या घर में बेसन और दूध का मिश्रण लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें. यह मृत त्वचा हटाएगा और त्वचा को स्मूद बनाएगा.
फेस पैक लगाएं
अपनी त्वचा के अनुसार हर्बल या होममेड फेस पैक लगाएं. जैसे बेसन, हल्दी और दही का पैक सूखापन दूर करता है और स्किन में ग्लो लाता है. पैक को पंद्रह से बीस मिनट बाद धो लें.
मॉइश्चराइजर लगाएं
फेस पैक हटाने के बाद हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं. मॉइश्चराइजर के जगह आप एलोवेरा जेल का भी यूज कर सकते हैं. यह त्वचा को नरम और हाइड्रेटेड बनाएगा. अब आपकी त्वचा न केवल फ्रेश दिखेगी बल्कि डांडिया की रात में भी चमकती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: Dandiya Makeup: परफेक्ट डांडिया लुक पाने के लिए फॉलो करें स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप गाइड
ये भी पढ़ें: Navratri Mehndi Designs: इस नवरात्रि ट्राई करें गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन, पाएं ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडिंग लुक
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

