ePaper

Navratri Falahari Fasting Snacks: नवरात्रि के नौ दिनों के लिए झटपट बना लें ये फलहारी स्नैक्स, समय की होगी बचत 

18 Sep, 2025 1:10 pm
विज्ञापन
makhana namkeen

makhana namkeen

Navratri Falahari Fasting Snacks: व्रत के दौरान पूरा दिन खाली पेट रहना कई बार थकावट और कमजोरी महसूस करवा सकता है, खासकर तब जब अचानक भूख लग जाए और खाने के लिए तुरंत कुछ न मिले. ऐसे में पहले से तैयार किए गए फलाहारी स्नैक्स न सिर्फ समय बचाते हैं, बल्कि शरीर को ऊर्जा भी देते हैं.

विज्ञापन

Navratri Falahari Fasting Snacks:अगर आप भी नवरात्रि में पूरे नौ दिन व्रत रखती हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है. व्रत के दौरान पूरा दिन खाली पेट रहना कई बार थकावट और कमजोरी महसूस करवा सकता है, खासकर तब जब अचानक भूख लग जाए और खाने के लिए तुरंत कुछ न मिले. ऐसे में पहले से तैयार किए गए फलाहारी स्नैक्स न सिर्फ समय बचाते हैं, बल्कि शरीर को ऊर्जा भी देते हैं. इन्हें बनाना आसान है और आप इन्हें एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करके पूरे नवरात्रि में इस्तेमाल कर सकती हैं. यहाँ हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा ही पौष्टिक और कुरकुरा स्नैक – मखाना नमकीन, जिसे आप कुछ ही साधारण सामग्री से घर पर तैयार कर सकती हैं.

 सामग्री:

  • मखाना – 2 कप
  • मूंगफली – 1/2 कप (या स्वादानुसार)
  • घी – 1 चम्मच
  • सेंधा नमक – स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
makhana namkeen
Makhana namkeen

बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले एक कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें मखाने डालें.
  2. मखानों को धीमी आंच पर 6–8 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें, जब तक वे हल्के सुनहरे और क्रिस्पी न हो जाएं.
  3. अब उसी कढ़ाई में थोड़ा और घी डालें और मूंगफली को भी कुरकुरी होने तक भून लें.
  4. जब दोनों चीज़ें अच्छे से भुन जाएं, तो आंच बंद करें और उसमें सेंधा नमक व काली मिर्च पाउडर डालें.
  5. अच्छे से मिलाएं और ठंडा होने के बाद इसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें.

फायदे:

  • झटपट तैयार होने वाला फलाहारी स्नैक
  • एनर्जी से भरपूर और व्रत में परफेक्ट
  • 8–9 दिनों तक आसानी से स्टोर किया जा सकता है

यह भी पढ़ें: Navratri Food Recipe: इस नवरात्रि ट्राई करें कुरकुरी कुट्टू पूरी और चटपटी आलू सब्जी का टेस्टी कॉम्बो

यह भी पढ़ें: Navratri Special Vrat Dessert: नवरात्रि में कम सामग्री से बनाएं ये झटपट व्रत वाली मिठाई, रिश्तों में भर जाएगी मिठास 

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें