Kanya Pujan Gift Ideas 2025: नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा की आराधना और भक्ति का समय है. इन नौ दिनों में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनका पूजन किया जाता है. कन्याओं को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उपहार देना शुभ और फलदायी माना जाता है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस नवरात्रि कन्या पूजन में क्या भेंट दें. तो यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास और यूनिक गिफ्ट आइडियाज. जो न सिर्फ कन्याओं को खुश करेंगे बल्कि आपके पूजन को भी और सार्थक बना देंगे.
चूड़ियां और बिंदियां
कन्याओं को रंग-बिरंगी चूड़ियां और सुंदर बिंदियां बहुत पसंद आती हैं. यह पारंपरिक और सस्ता तोहफ़ा है. पूजा के बाद इसे देने से बच्चियां खुश हो जाती हैं.
स्टेशनरी आइटम्स
पढ़ाई करने वाली कन्याओं को कॉपी, पेन, पेंसिल बॉक्स और कलर बुक्स देना अच्छा विकल्प है. यह गिफ्ट उनके काम में भी आएगा. साथ ही बच्चों को यह हमेशा उपयोगी लगता है.
हेयर एक्सेसरीज
छोटी बच्चियों को हेयर क्लिप, हेयरबैंड और रिबन बहुत पसंद आते हैं. ये चीजें दिखने में आकर्षक होती हैं. पूजा के बाद गिफ्ट में देने से वे तुरंत मुस्कुरा उठती हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्रि के 9 देवियों के नाम और रंग, जानिए हर दिन का विशेष महत्व
ये भी पढ़ें: Navratri Thali Decoration and Ideas: नवरात्रि थाली सजाने के लिए अपनाएं ये आसान और क्रिएटिव आइडियाज, माता रानी होंगी प्रसन्न
खिलौने और टेडी बियर
बच्चों को खेलने के लिए खिलौने हमेशा अच्छे लगते हैं. एक छोटा सा टेडी बियर या प्यारा सा खिलौना उनके लिए खास तोहफ़ा हो सकता है. यह गिफ्ट उनके चेहरे पर खुशी लाएगा.
लंच बॉक्स और वॉटर बॉटल
बच्चों के लिए काम की चीजें हमेशा अच्छी लगती हैं. एक नया लंच बॉक्स या रंगीन पानी की बोतल उन्हें बहुत पसंद आएगी. यह रोजमर्रा की जरूरत में काम भी आएगा.
टॉफी, चॉकलेट और ड्राई फ्रूट पैक
बच्चों को मिठाई और चॉकलेट सबसे ज्यादा पसंद होती है. आप चाहें तो ड्राई फ्रूट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखेगा.
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्रि में ये 6 काम करने से बचें, वरना रूठ सकती हैं दुर्गा मां
ये भी पढ़ें: Navratri Home Decoration Ideas: इस नवरात्रि बनाएं अपने घर को खूबसूरत और मां दुर्गा के स्वागत के लिए खास
पारंपरिक उपहार
चुनरी, भगवान की तस्वीर या पूजा की छोटी थाली जैसे तोहफे धार्मिक महत्व रखते हैं. इन्हें देना शुभ माना जाता है. बच्चियां और उनके परिवार वाले इसे खुशी से स्वीकार करते हैं.
कपड़े
फ्रॉक, स्कर्ट या ड्रेस जैसी चीजें बच्चियों को बहुत पसंद आती हैं. नए कपड़े पहनकर वे तुरंत खुश हो जाती हैं. यह गिफ्ट हमेशा यादगार बन जाता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

