Navratri Home Decoration Ideas: नवरात्रि का त्योहार न सिर्फ देवी दुर्गा के स्वागत का समय है बल्कि यह घर को सजाने और सुंदर बनाने का भी मौका है. इस खास समय पर आपका घर जितना आकर्षक और साफ-सुथरा होगा, उतना ही सकारात्मक और शुभ माहौल बनेगा. चाहे आप ट्रेडिशनल सजावट पसंद करें या मॉडर्न टच देना चाहते हों, कुछ आसान और क्रिएटिव आइडियाज आपके घर को पूरी तरह नवरात्रि स्पेशल बना सकते हैं. आइए जानें कुछ आइडियाज जिनसे आपका घर इस नवरात्रि और भी खूबसूरत लगे.
दरवाजों और गेट को सजाएं
नवरात्रि पर सबसे पहला इम्प्रेशन आपके घर के दरवाजे से पड़ता है. आप रंग-बिरंगी फूलों की माला या ट्रेडिशनल टोरन लगा सकते हैं. यह न सिर्फ घर को खूबसूरत बनाता है बल्कि मां दुर्गा के स्वागत के लिए भी शुभ माना जाता है. छोटे झूमर या बेल्स भी जोड़ सकते हैं.
पूजा स्थल को खास बनाएं
पूजा की जगह को साफ और सुंदर बनाना बहुत जरूरी है. रंगीन कपड़े, फूल और दीपक लगाकर इसे सजाएं. छोटे झूमर या मोमबत्तियां माहौल को और भी पवित्र और मनमोहक बना देती हैं. यह जगह नवरात्रि की ऊर्जा को महसूस कराने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्री शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये 5 खास चीजें
लिविंग रूम में रंगों का तड़का
लिविंग रूम में लाल, पीला और नारंगी जैसे ट्रेडिशनल रंग अपनाएं. कुशन, पर्दे या सोफे पर ये रंग इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यह आपके घर में त्योहार का उत्साह और खुशी फैलाता है. छोटे डेकोरेटिव आइटम्स भी जोड़ सकते हैं.
क्रिएटिव लाइटिंग
झिलमिलाती लाइट्स और फेयरी लाइट्स घर के हर कोने को चमक देती हैं. आप मोमबत्तियां या LED लाइट्स भी रख सकते हैं. इससे घर में पॉजिटिव और फेस्टिव माहौल बनता है. यह सजावट रात में और भी आकर्षक लगती है.
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्रि के 9 देवियों के नाम और रंग, जानिए हर दिन का विशेष महत्व
फूल और पॉट प्लांट्स
ताजे फूल और छोटे पौधे घर को नेचुरल और फ्रेशनिंग लुक देते हैं. आप रंग-बिरंगे फूलों से सजावट कर सकते हैं. यह छोटे बदलाव भी घर को नवरात्रि के लिए तैयार महसूस कराते हैं. पौधे रखकर हवा भी साफ और तरोताजा रहती है.
वॉल डेकोर और हैंडीक्राफ्ट
दीवारों पर देवी के पोस्टर, हैंडीक्राफ्ट या ट्रेंडिंग सजावट लगाएं. यह घर को आकर्षक और फेस्टिव लुक देता है. आप DIY आइटम्स या कलरफुल पेंटिंग्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हर कमरे में त्योहार का माहौल बनता है.
टेबल और किचन सजावट
खाने की टेबल पर फूल, दीपक और ट्रेडिशनल ट्रे लगाएं. यह छोटे बदलाव भी घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं. आप रंग-बिरंगे नैपकिन या प्लेट्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे मेहमान और परिवार दोनों के लिए माहौल खास बन जाता है.
ये भी पढ़ें: Navratri Recipes: नवरात्रि में बनाएं बिना लहसुन प्याज के भंडारे वाली स्वादिष्ट आलू की सब्जी
ये भी पढ़ें: Banana Chips Recipe: नवरात्रि व्रत के लिए बनाएं हेल्दी और क्रिस्पी केले के चिप्स, स्वाद में टेस्टी, बनाने में आसान

