Navratri 2025: नवरात्रि का समय भक्तों के लिए बेहद पवित्र माना जाता है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा, व्रत और साधना का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि अगर इस दौरान भक्त पूरी श्रद्धा और सही नियमों के साथ उपवास करें तो मां दुर्गा की कृपा उन पर बनी रहती है. लेकिन कई बार अनजाने में हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनसे व्रत का फल अधूरा रह जाता है और पूजा का महत्व कम हो जाता है. आइए जानते हैं नवरात्रि में किन कामों से बचना चाहिए ताकि आपकी भक्ति और साधना सफल हो सके.
प्याज और लहसुन का सेवन न करें
नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है. प्याज और लहसुन को तामसिक माना जाता है और इससे मन अशांत होता है. व्रत की पवित्रता बनाए रखने के लिए इनका सेवन पूरी तरह से त्याग देना चाहिए.
नकारात्मक बातें और झगड़े न करें
इन पावन दिनों में वातावरण को शुद्ध और शांत रखना बेहद ज़रूरी है. नकारात्मक बातें करना या झगड़ना देवी मां की कृपा को कम कर सकता है. इसलिए घर में प्रेम, सौहार्द और शांति का माहौल बनाए रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्री शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये 5 खास चीजें
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्रि के 9 देवियों के नाम और रंग, जानिए हर दिन का विशेष महत्व
मांस-मदिरा का सेवन न करें
नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना के समय मांसाहार और शराब का सेवन सख्ती से वर्जित माना गया है. यह शरीर और मन दोनों को अशुद्ध करता है. भक्तों को इस दौरान सात्विक जीवनशैली अपनाकर मां की आराधना करनी चाहिए.
बाल या नाखून काटने से बचें
नवरात्रि में बाल या नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से व्रत की मर्यादा टूट सकती है और पूजा का असर कम हो सकता है. इसलिए इन दिनों सादगी और पवित्रता का पालन करना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: Navratri Home Decoration Ideas: इस नवरात्रि बनाएं अपने घर को खूबसूरत और मां दुर्गा के स्वागत के लिए खास
सिलाई और कढ़ाई करने से बचें
सुई-धागे से जुड़ा कोई भी काम नवरात्रि के दौरान अशुभ माना जाता है. इसे करने से पूजा का पुण्य घटता है और यह परंपरा के विपरीत समझा जाता है. इसलिए इन दिनों सिलाई-कढ़ाई से परहेज करना चाहिए.
नए कपड़े न पहनें
नवरात्रि में नए कपड़े पहनने की परंपरा नहीं होती, बल्कि इन्हें विशेष रूप से नवमी के दिन माता रानी को अर्पित करने के बाद ही पहना जाता है. पहले उन्हें देवी को चढ़ाकर फिर धारण करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें: Navratri Recipes: नवरात्रि में बनाएं बिना लहसुन प्याज के भंडारे वाली स्वादिष्ट आलू की सब्जी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

