26.5 C
Ranchi
Advertisement

किचेन की चीजों से बनाए हर्बल Sunscreen, शहनाज हुसैन की ये विधि करें ट्राई, धूप को बोलें बाय-बाय

Natural Homemade Sunscreen: बाजार में मिलने वाले सनस्क्रीन काफी महंगे और त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले भी हो सकते हैं. ऐसे में आप अपने किचेन में रखे कुछ चीजों का इस्तेमाल कर घर पर ही सनस्क्रीन बना सकते हैं. यह पूरी तरह से हर्बल और सस्ता भी पड़ेगा.

Natural Homemade Sunscreen: गर्मियों की चिलचिलाती धूप ना केवल त्वचा को मुरझा देती है, बल्कि समय के साथ ये त्वचा को काला, बेजान और झुर्रियों से भर देती है. सूरज की किरणों से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचने के लिए हम मार्केट में बिकने वली महंगी सनस्क्रीन खरीदते हैं, जिसमें काफी टॉक्सिन्स होते हैं और जेब पर भी भारी पड़ती हैं. जबकि हम घर के किचन में रखी चीजों से ही नैचुरल सनस्क्रीन बना सकते हैं, जो त्वचा के ज्यादा अनुकूल होती है और बाजार में बिकने वाली सनस्क्रीन के बराबर ही प्रभावी भी होती हैं.

घर की चीजों से सनस्क्रीन बनाने की 7 विधियां

घर में मौजूद चीजों से सनस्क्रीन बनाने के लिए एलोवेरा जेल, नारियल तेल, शिया बटर और जिंक ऑक्साइड जैसे प्राकृतिक अवयवों का उपयोग किया जा सकता है. इन अवयवों को मिलाकर एक क्रीम बनाई जा सकती है जो त्वचा को धूप से बचाने में मदद करती है.

1) खीरा और गुलाब जल : त्वचा के लिए गुणकारी खीरा का इस्तेमाल भी आप सनस्क्रीन लोशन बनाने के लिए कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करने के बाद इसका पूरा रस निकाल लें. अब इसमें गुलाब जल मिलाकर एक घोल तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को आप सनस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. ठंडी तासीर की वजह से खीरा आपको ठंडक देगा.

2) नारियल और जैतून तेल : नारियल और जैतून तेल से बना सनस्क्रीन त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए आधे कप नारियल तेल में ऑलिव ऑयल की 15 बूंदें डालें. अब इसमें 7 बूंद कैरट सीड्स ऑयल मिलाएं और इसे एक कांच की बोतल में भरकर रख दें. आप इसे लंबे समय तक सनस्क्रीन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Banana Bajji Recipe: घर में झटपट बनाएं कच्चे केले के पकोड़े, स्वाद ऐसा कि बार-बार बनाना चाहेंगे

3) शिया बटर और बदाम तेल : कांच के कटोरे में दो चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच शिया बटर, 1 चम्मच कोको बटर, विटामिन ए कैप्सूल, जिंक ऑक्साइड आधा चम्मच लें. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक एयर टाइट कंटेनर में रख लें और घर से बाहर जाने से 15-20 मिनट पहले त्वचा पर लगा लें.

4) एलोवेरा और शिया बटर : एलोवेरा और शिया बटर सनस्क्रीन बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1-2 चम्मच नारियल तेल, 3-4 चम्मच शिया बटर और 3-4 चम्मच जिंक ऑक्साइड को एक कटोरे में मिलाकर क्रीम जैसा मिश्रण बना लें. इस मिश्रण को एक प्लास्टिक के डब्बे में डाल कर फ्रीज में रख लीजिये और इसका हर दो घंटे बाद नियमित रूप से उपयोग कीजिए. एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है और त्वचा को ठंडक प्रदान करता है.

5) विटामिन ई और जिंक ऑक्साइड सनस्क्रीन बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 4-5 बूंद विटामिन ई का तेल, 1 चम्मच सूरजमुखी का तेल और 2-3 चम्मच जिंक ऑक्साइड को कांच के कटोरे में मिलाकर क्रीम जैसा मिश्रण बना लें. इस मिश्रण को फ्रीज में एयरटाइट कंटेनर में रख लें और अपनी सुविधा के अनुसार हर दो-तीन घंटे के बाद लगा लें. जिंक ऑक्साइड त्वचा के लिए एक अच्छा सनस्क्रीन है क्योंकि यह UVA और UVB दोनों किरणों को ब्लॉक करता है.

6) अखरोट तेल सनस्क्रीन : 1/4 कप एलोवेरा जेल, 25-30 बूंद अखरोट का तेल, 1 कप शिया बटर, 2-3 चम्मच नारियल तेल और 2-3 चम्मच जिंक ऑक्साइड को कांच के कटोरे में मिक्स करके क्रीम जैसा मिश्रण बना लें और इस मिश्रण को फ्रीज में रख लें. इस क्रीम को त्वचा पर दो घंटे के बाद अप्लाई करें. शिया बटर त्वचा को नरम और मुलायम बनाने में मदद करता है. नारियल तेल त्वचा के लिए एक प्राकृतिक सनस्क्रीन है.

7) एलोवेरा जेल और नारियल तेल : कांच के कटोरे में चार चम्मच ऐलोवेरा जेल और 4 चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिक्स करें. जब तक इसका टेक्सचर अलग क्रीमी टाइप न हो जाए. इसको सुगन्धित करने के लिए दो या तीन बूंद गुलाब या चंदन का तेल डालें. इन सबको मिक्स करके क्रीम बना लें. इस क्रीम को एक कांच के डब्बे में रख दें. जब भी आप बाहर निकले तो इसे 15 या 20 मिनट पहले चेहरे, गर्दन और हाथों पर अच्छी तरह से लगाए. इसे 2 से 3 घंटे बाद नियमित रूप से लगाएं.

लेखिका शहनाज हुसैन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ हैं और देश में काफी लोकप्रिय हैं.

ये भी पढ़ें…

Kitchen Tips: आटे में कीड़े और घुन लगने की अब टेंशन नहीं, जरूर अपनाएं ये उपाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel