16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Modern Baby Girl Names: अपनी नन्ही परी के लिए चुनें सबसे सुंदर और अर्थपूर्ण नाम, यहां देखें यूनिक नामों की खास लिस्ट

Modern Baby Girl Names: हर माता पिता चाहते हैं की वो अपनी नन्ही गुड़िया को कुछ ऐसा नाम दे जो सबसे अलग और खास हो और सही अर्थ भी देता हो. ऐसे में अगर आप भी अपनी गुड़िया के लिए सही नाम की तलाश में है तो यहां दिए नामों की लिस्ट को देख सकते हैं.

Modern Baby Girl Names: बच्चे के जन्म के बाद पूरे घर में खुशहाली छा जाती है. जब घर में छोटे बच्चे की किलकारी गूंजती है तो घर का कोना-कोना खुशियों से भर जाता है. बच्चे के जन्म के बाद माता पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है अपनी नन्ही परी को एक प्यारा सा नाम दें जो गहरा अर्थ भी देता हो. दरअसल नाम से केवल बच्चे की पहचान नहीं होती बल्कि उसके स्वभाव और भविष्य पर भी इसका काफी असर पड़ता है. इसलिए बच्चे के लिए सही नाम चुनना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी लाडली गुड़िया के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडिंग नाम की तलाश में है तो यहां दी गई लिस्ट आपके काम की हो सकती है. इस आर्टिकल में देखें सबसे स्टाइलिश, ट्रेंडिंग और क्यूट बेबी गर्ल नेम की खास लिस्ट. 

मॉडर्न बेबी गर्ल के नाम और उनके अर्थ (Modern Baby Girl Names With Their Meaning)

  • आध्या (Aadhya) – पहली शक्ति, शुरुआत
  • अनाया (Anaya) – देखभाल करने वाली
  • आन्या (Aanya) – दयालु भाव वाली 
  • अन्वी (Anvi) – देवी लक्ष्मी, प्रेम से भरपूर
  • आरोही (Arohi) – संगीत की धुन, उन्नति
  • इरा (Ira) – ज्ञान की देवी, पृथ्वी
  • इनाया (Inaaya) – ईश्वर की दया
  • कियारा (Kiara) – चमक, उजाला
  • काव्या (Kavya) – कविता, सृजन
  • महिका (Mahika) – ओस की बूंदें
  • मायरा (Myra) – प्रिय, प्यारी
  • नायरा (Nayra) – रोशनी, दृष्टि
  • निरा (Nira) – शुद्ध, साफ पानी
  • ओजस्वी (Ojasvi) – तेजस्वी, ऊर्जा से भरपूर
  • रियाना (Riyana) – रानी, सुंदरता का प्रतीक कही जाने वाली 
  • रिया (Riya) – गान, कृपा
  • सौम्या (Saumya) – शांत स्वभाव वाली, विनम्र 
  • तन्वी (Tanvi) – कोमल, नाजुक
  • ताश्वी (Tashvi) – खुशियाँ फैलाने वाली
  • वियाना (Viyana) – ज्ञान, समझदारी का प्रतीक
  • वृंदा (Vrinda) – तुलसी, पवित्रता
  • रिद्धि (Riddhi) – समृद्धि, लक्ष्मी का रूप
  • वेदिका (Vedika) – ज्ञान को दर्शाने वाला
  • श्रुति (Shruti) – वेद, पवित्र ज्ञान
  • सृष्टि (Srishti) – सृजन, पूरा ब्रहमांड 

यह भी पढ़ें: Trending Baby Names: अपने बेबी के लिए चुनें स्टाइलिश और यूनिक नाम, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: Baby Girl Names Inspired By Flower: फूल जैसी बेटी के लिए चुनें खास नाम, यहां देखें बेबी गर्ल के लिए नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें: Hindu God Names For Baby Boy: देवताओं से जुड़े ये नाम देंगे आपके बच्चे को खास पहचान

यह भी पढ़ें: Baby Names Inspired By Sacred Trees: पेड़ों के नाम पर रखें बच्चों का नाम, जो उन्हें देंगे यूनिक पहचान

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel