ePaper

Methi Makki Saag Recipe: सर्दियों का देसी स्वाद मेथी मक्की का साग, जो बढ़ाए सेहत और स्वाद 

24 Nov, 2025 9:46 am
विज्ञापन
makki methi ka saag

makki methi ka saag

Methi Makki Saag Recipe: मेथी मक्की का साग सर्दियों का एक खास पारंपरिक व्यंजन माना जाता है, जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद. मेथी के पत्तों की गर्माहट, मक्की के आटे का गाढ़ापन और देसी मसालों का तड़का मिलकर इस साग को विंटर स्पेशल डिश बना देता है, जिसे मक्की की रोटी या बाजरे की रोटी के साथ खाने का मज़ा ही अलग है.

विज्ञापन

Methi Makki Saag Recipe: सर्दियों के मौसम में हरी सब्ज़ियों का स्वाद ही कुछ और होता है, ताज़ी मेथी की खुशबू, देसी घी का तड़का और मक्की के आटे की हल्की-सी मिट्टी जैसी महक दिल और पेट दोनों को राहत देती है. ऐसे में मेथी मक्की का साग सर्दियों का एक खास पारंपरिक व्यंजन माना जाता है, जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद. मेथी के पत्तों की गर्माहट, मक्की के आटे का गाढ़ापन और देसी मसालों का तड़का मिलकर इस साग को विंटर स्पेशल डिश बना देता है, जिसे मक्की की रोटी या बाजरे की रोटी के साथ खाने का मज़ा ही अलग है. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि कैसे आप घर पर आसानी से देसी स्टाइल मेथी मक्की का साग बनाकर सर्दियों का स्वाद और भी खास कर सकते हैं.

मेथी मक्की का साग क्या होता है?

मेथी मक्की का साग एक पारंपरिक पंजाबी-स्टाइल सर्दियों की सब्ज़ी है, जो ताज़ी मेथी, मक्की के आटे और मसालों से बनती है. यह सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और स्वाद बढ़ाने में मदद करता है.

मेथी और मक्की का साग बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों का जरूरत होता है?

  • 2 कप ताज़ी मेथी (बारीक कटी हुई)
  • 2 बड़े चम्मच मक्की का आटा
  • 2 बड़े चम्मच घी
  •  1 मध्यम प्याज (बारीक कटा)
  •  1 टमाटर (कटा हुआ)
  • 1–2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • ½ चम्मच हल्दी
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  •  ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • थोड़ा-सा गर्म पानी

क्या मेथी को बनाने से पहले उबालना चाहिए?

नहीं, मेथी को सीधे पकाया जा सकता है. लेकिन अगर कड़वाहट ज्यादा हो तो 2–3 मिनट गर्म पानी में ब्लांच कर सकते हैं.

मेथी मक्की का साग बनाने का आसान तरीका क्या होता है?

  • पैन में घी गर्म करें और प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
  • अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और 1 मिनट पकाएं.
  • अब टमाटर और मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर) डालें.
  • मसाला पकने पर कटी हुई मेथी डालें और 4–5 मिनट धीमी आंच पर पकाएं.
  • अब 2 बड़े चम्मच मक्की का आटा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • थोड़ा-सा गर्म पानी डालें ताकि साग पकते समय गाढ़ा और स्मूद बने.
  • ढककर 5–7 मिनट पकाएं जब तक मेथी मुलायम न हो जाए.
  • ऊपर से घी डालकर परोसें.

मेथी मक्की का साग को किस चीज के साथ परोसा जा सकता है?

मेथी मक्की के साग को मक्की की रोटी, बाजरे की रोटी, गरम-गरम परांठे, ऊपर से सफेद मक्खन या घी लगाकर परोसा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Chinese Paratha Recipe: नाश्ता हो या डिनर, यह चाइनीज पराठा हर बार बनेगा आपका फेवरेट आज ही ट्राई करें ये रेसिपी

यह भी पढ़ें: Winter Special Kachchi Haldi Ka Halwa: सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना, जानिए दादी–नानी का पारंपरिक कच्ची हल्दी का हलवा बनाने का तरीका 

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें