ePaper

Chinese Paratha Recipe: नाश्ता हो या डिनर, यह चाइनीज पराठा हर बार बनेगा आपका फेवरेट आज ही ट्राई करें ये रेसिपी

23 Nov, 2025 10:07 am
विज्ञापन
chinese pratha

chinese pratha

Chinese Paratha Recipe: चाइनीज पराठा ऐसी ही एक लोकप्रिय और ट्रेंडी रेसिपी है, जिसे खासकर बच्चे और युवाओं में बेहद पसंद किया जाता है. यह पारंपरिक भारतीय पराठे का एक मॉडर्न ट्विस्ट है, जिसमें चटपटे चाइनीज स्टफिंग जैसे पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च और सॉस को गेहूं के पराठे में भरकर कुरकुरा सेक कर तैयार किया जाता है.

विज्ञापन

Chinese Paratha Recipe:  हर घर के बच्चे को हर दिन कुछ न कुछ नई चीजें चाहिए होती है खाने के लिए अब वो चाहे आप घर पर उन्हें बना कर दीजिए या फिर उन्हें बाहर से लाकर, लेकिन उन्हें चाहिए कुछ नई चीज ही होती है. ऐसे में हर दिन खाना बनाने वाले लोग परेशान हो जाते हैं कि हर दिन क्या नया बनाया उनके लिए क्या बनाया जाए. भारतीय स्वाद और चाइनीज़ फ्लेवर का जबरदस्त मेल हो तो उससे बढ़िया कोई फ्यूज़न डिश नहीं हो सकती. चाइनीज़ पराठा ऐसी ही एक लोकप्रिय और ट्रेंडी रेसिपी है, जिसे खासकर बच्चे और युवाओं में बेहद पसंद किया जाता है. यह पारंपरिक भारतीय पराठे का एक मॉडर्न ट्विस्ट है, जिसमें चटपटे चाइनीज़ स्टफिंग जैसे पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च और सॉस को गेहूं के पराठे में भरकर कुरकुरा सेक कर तैयार किया जाता है. इस पराठे का स्वाद एकदम स्ट्रीट-स्टाइल होता है, हल्का मसालेदार, थोड़ा तीखा और बिल्कुल चाइनीज़ जायके से भरपूर. इसे नाश्ते, टिफिन, शाम के स्नैक या जल्दी बनने वाले डिनर के लिए भी बनाया जाता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप इसे घर पर बना सकते हैं. 

चाइनीज पराठा बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत होती है?

आटे के लिए:

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – 1 चम्मच
  • पानी – जरूरत अनुसार

स्टफिंग के लिए:

  • पत्ता गोभी (कद्दूकस) – 1 कप
  • गाजर (कद्दूकस) – ½ कप
  • शिमला मिर्च – ½ कप
  • स्प्रिंग अनियन – 2 बड़ा चम्मच
  • अदरक–लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच
  • तेल – 1 चम्मच
  • सोया सॉस – 1 चम्मच
  • चिली सॉस – 1 चम्मच
  • टोमैटो सॉस – 1 चम्मच
  • काली मिर्च – ½ चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

स्टफिंग कैसे तैयार करें?

  • पैन में थोड़ा तेल गरम करें.
  • अदरक–लहसुन पेस्ट डालकर भूनें.
  • अब गाजर, पत्ता गोभी और शिमला मिर्च डालें.
  • 2–3 मिनट हाई फ्लेम पर पकाएं.
  • सोया सॉस, चिली सॉस, टोमैटो सॉस डालें.
  • काली मिर्च और नमक मिलाएं.
  • थोड़ी स्प्रिंग अनियन डालकर गैस बंद करें.
  • ठंडा होने दें.

यह भी पढ़ें: How To Make Paya Soup: सर्दियों का टॉनिक, घर पर बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक पाया सूप

पराठे का आटा कैसे गूंथें?

  • गेहूं का आटा, नमक और तेल मिलाएं.
  • थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें.
  • 10 मिनट के लिए ढककर रख दें.

पराठे को गोल कैसे बनाएं?

  • आटे की लोई लेकर बेलें.
  • बीच में तैयार स्टफिंग रखें.
  • किनारों को मोड़कर स्टफिंग बंद करें.
  • फिर हल्का सा बेलें (बहुत पतला न करें).

पराठा कैसे सेकें?

  • तवे को गरम करें.
  • पराठा दोनों तरफ से हल्के तेल/घी के साथ सेकें.
  • गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी हो जाए तो तैयार.

चाइनीज पराठा को किस चीज के साथ परोस सकते हैं?

चाइनीज पराठा को मायो और सरसों के सॉस के साथ परोस सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Egg Boiling Hacks: क्या आप जानते हैं? अंडा उबालते समय पानी में नींबू डालने का असली कारण

यह भी पढ़ें: Chilli Chicken Recipe: तीखा और क्रिस्पी चिली चिकन बनाने की आसान तरीका, रेस्टोरेंट जैसा स्वाद घर पर

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें