Mehndi Outfit Ideas: शादी का सीजन आते ही महिलाओं को हर फंक्शन पर अलग-अलग आउटफिट पहनने की चिंता सताने लगती है. मेहंदी के फंक्शन में हरा रंग पहनने का रिवाज बहुत पुराना है. इस फंक्शन में सभी खूबसूरत और स्टाइलिश ग्रीन आउटफिट में तैयार होते हैं. अगर आप भी मेहंदी फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल के साथ ही स्टाइलिश और ट्रेंडिंग आउटफिट की तलाश कर रही हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं मेहंदी फंक्शन के स्पेशल ग्रीन आउटफिट आइडियाज.

मेहंदी फंक्शन के लिए आप फ्लोरल डिजाइन की ड्रेस ले सकती हैं. यह न केवल स्टाइलिश है, बल्कि आपको एक प्यारा और खूबसूरत लुक भी देगी. ग्रीन के साथ पिंक और रेड कलर के डिजाइन के ड्रेस आपको अट्रैक्टिव बनाएगा.

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न और कूल आउटफिट चाहती हैं, तो आप प्लाजो और क्रॉप टॉप का विकल्प चुन सकती हैं. हेवी एम्ब्रॉयडरी डिजाइन वाले ग्रीन प्लाजो और टॉप आपको मेहंदी के लिए परफेक्ट लुक देंगे.

कम्फर्ट और स्टाइल के लिए आप लॉन्ग टॉप के साथ स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के आउटफिट्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं और इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन चुन सकती हैं.

मेहंदी सेलेब्रेशन के लिए ग्रीन गाउन एक बेस्ट ऑप्शन है. ये आपको एक बार्बी और क्यूट लुक देता है. साथ ही, आप अपनी पसंद के अनुसार गाउन में एम्ब्रॉयडरी या प्रिंटेड डिजाइन भी चुन सकती हैं.

आजकल शर्ट और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन फैशन में ट्रेंड कर रहा है. आप सिल्क फैब्रिक के ग्रीन शर्ट को प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडरी वाले स्कर्ट के साथ पहनकर मेहंदी के लुक को खास बना सकती हैं. ये आउटफिट आपको खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देगा.
ये भी पढ़ें: Haldi Outfit Ideas: हल्दी में पहनने के लिए बेस्ट है फ्लोरल प्रिंट्स के ये आउटफिट, देखें डिजाइंस
ये भी पढ़ें: Lehnga Blouse Designs: लहंगा ब्लाउज का ये डिजाइन देख सहेलियों के उड़ जाएंगे होश, यहां देखें