19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bollywood Brown Girls Lehenga: सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट है ये लहंगे, बॉलीवुड की ब्राउन गर्ल्स ने भी मचाया धमाल

Bollywood Brown Girls Lehenga: बॉलीवुड की एक्ट्रेस अपने स्किन टोन के अनुसार लेहंगा पहनती हैं, जो उन्हें बेहद ही खूबसूरत लुक देता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड की फेमस ब्राउन गर्ल्स के लहंगे डिजाइन लेकर आए हैं, जो सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट हो सकते हैं.

Bollywood Brown Girls Lehenga: शादी का सीजन आते ही लहंगों के अलग-अलग डिजाइन और रंग मार्केट में आ जाते हैं. लहंगों की खूबसूरती उनके रंग और डिजाइन में छिपी होती है. कभी-कभी बहुत खूबसूरत लहंगे सभी स्किन टोन पर नहीं जंचते. ऐसे में आप बॉलीवुड की अप्सराओं से इंस्पायर होकर लहंगे चुन सकती हैं. बॉलीवुड की एक्ट्रेस अपने स्किन टोन के अनुसार लेहंगा पहनती हैं, जो उन्हें बेहद ही खूबसूरत लुक देता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड की फेमस ब्राउन गर्ल्स के लहंगे डिजाइन लेकर आए हैं, जो सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट हो सकते हैं.

बॉलीवुड और हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ब्राउन स्किन टोन के साथ अक्सर पार्टियों में लेहंगा पहनकर आती हैं. हल्के पीच और शिमरी डिजाइन के लहंगे में वह बहुत सुंदर लगती हैं. आप प्रियंका चोपड़ा के इन लहंगों से इंस्पिरेशन लेकर अपने खास फंक्शन के लिए लहंगा चुन सकती हैं.

Untitled Design 50
Bollywood brown girls lehenga: सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट है ये लहंगे, बॉलीवुड की ब्राउन गर्ल्स ने भी मचाया धमाल 8

दीपिका पादुकोण के ये लहंगे वार्म स्किन टोन वाली लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. शादियों में पहनने के लिए सांवली लड़कियां ऐसे लहंगे पहनकर अपने लुक को निखार सकती हैं.

Untitled Design 10 4
Bollywood brown girls lehenga: सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट है ये लहंगे, बॉलीवुड की ब्राउन गर्ल्स ने भी मचाया धमाल 9

सुहाना खान अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनके लहंगे उनकी वार्म टोन को निखारकर फैंस का दिल जीत लेते हैं. सांवली लड़कियां सुहाना खान से इंस्पायर होकर लहंगे पहनकर एक खूबसूरत और प्यारा लुक पा सकती हैं.

Untitled Design 11 2
Bollywood brown girls lehenga: सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट है ये लहंगे, बॉलीवुड की ब्राउन गर्ल्स ने भी मचाया धमाल 10

रानी मुखर्जी के ये लहंगे ब्राउन स्किन टोन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. फॅमिली फंक्शन्स में और शादियों में आप ऐसे लहंगे पहनकर अपने लुक को और भी निखार सकती है.

Untitled Design 13 2
Bollywood brown girls lehenga: सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट है ये लहंगे, बॉलीवुड की ब्राउन गर्ल्स ने भी मचाया धमाल 11

बिपाशा बासु के लहंगे उनकी टोन को निखारकर उन्हें खूबसूरत लुक देते हैं. वे अक्सर फैंसी डिजाइन के लहंगे में नजर आती हैं जो सांवली लड़कियों पर सूट करते हैं. शादियों में पहनने के लिए आप बिपाशा बासु से इंस्पायर्ड लहंगे सेलेक्ट कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Lehnga Blouse Designs: लहंगा ब्लाउज का ये डिजाइन देख सहेलियों के उड़ जाएंगे होश, यहां देखें

ये भी पढ़ें: Famous Actresses Wedding Saree: इन एक्ट्रेस ने लहंगे की जगह अपनी शादी में साड़ी पहना, फैंस देख हुए थे दीवाने

ये भी पढ़ें: Couple Engagement Ring Designs: सगाई में अपने पार्टनर को पहनाएं ये स्पेशल कपल रिंग, देखें लेटेस्ट डिजाइन

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel