Mehndi Design For Lohri: हाथों में मेहंदी लगाना हर महिला को पसंद आता है और त्योहार के मौके पर महिलाएं खासकर अपने हाथों में मेहंदी जरूर सजाती हैं. अब कुछ ही दिनों में लोहड़ी का त्योहार आने वाला है. लोहड़ी के त्योहार में कई महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. आप भी इस खास मौके पर मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो इस आर्टिकल में कुछ मेहंदी डिजाइन को देख सकती हैं.
लोहड़ी स्पेशल मेहंदी डिजाइन (Lohri Special Mehndi Design)

लोहड़ी के खास मौके पर ये स्पेशल मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. ये खूबसूरत मेहंदी त्योहार की रौनक को दोगुना कर देगी. ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देगी और लोहड़ी के जश्न को और भी यादगार बना देगी.
बेल मेहंदी डिजाइन (Bel Mehndi Design)

बेल मेहंदी डिजाइन अपनी एलिगेंट पैटर्न के लिए बहुत पसंद की जाती है. इस तरह की मेहंदी में फूल, पत्तियां और कर्व लाइन बनाई जाती हैं जो हाथों को स्टाइलिश लुक देती है. कम समय में बनने वाली ये मेहंदी डिजाइन को आप जरूर ट्राई करें.
फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन (Finger Tip Mehndi Design)

फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन उन महिलाओं के लिए अच्छा ऑप्शन है जो सिंपल लेकिन स्टाइलिश मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. इस तरह की मेहंदी डिजाइन में उंगलियों पर खास पैटर्न बनाए जाते हैं. फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन खासतौर पर त्योहारों, छोटी फैमिली फंक्शन, पार्टी या कैजुअल मौके के लिए बहुत अच्छी लगती है. ये मेहंदी डिजाइन हाथों की उंगलियों को खूबसूरती से हाइलाइट करती है.
फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन (Full Hand Traditional Mehndi Design)

त्योहार के मौके पर आप फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी को लगा सकती हैं. इस मेहंदी डिजाइन में हाथों की पूरी लंबाई पर सुंदर पैटर्न को बनाया जाता है. ये डिजाइन हाथों में शानदार दिखती है.
ये भी पढ़ें: Latest Suit Design For Lohri: लोहड़ी पर चाहिए ग्लैमरस लुक, तो इन ब्यूटीफुल सूट डिजाइन को जरूर करें ट्राई
ये भी पढ़ें: Lohri Festival Jewellery Ideas: लोहड़ी पर दिखना है स्टनिंग तो ट्राई करें यूनिक डिजाइन वाली ये ज्वेलरी

