19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meethi Mathri Recipe For Karwa Chauth: करवा चौथ स्पेशल घर पर बनाएं मीठी मठरी, जानें बनाने का आसान तरीका 

Meethi Mathri Recipe For Karwa Chauth: करवा चौथ पर सरगी में बनाने के लिए कोई रेसिपी ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में करवा चौथ स्पेशल मीठी मठरी बनाने का तरीका बताएंगे.

Meethi Mathri Recipe For Karwa Chauth: करवा चौथ का व्रत हर सुहागन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दिन सरगी का विशेष महत्व है. सरगी में कई तरह के सूखे मेवे से डिश, पराठे, और खासकर मिठाई बनाई जाती हैं. लगभग हर घर में करवा चौथ में सरगी के लिए मीठी मठरी जरूर आती हैं. ऐसे में आज हम आपको इसे घर पर ही बनाने का तरीका बताएंगे, जिसे आप आसानी से रेडी कर सकते हैं. 

मीठी मठरी बनाने में क्या-क्या सामग्री लगती है? 

  • मैदा – 2 कप
  • सूजी – ¼ कप
  • चीनी – आधा छोटा कप
  • पानी – आधा कप (चीनी घोलने के लिए)
  • घी – 2 चम्मच  (मोयन के लिए)
  • तलने के लिए तेल या घी
  • इलायची पाउडर – आधा चम्मच 

मीठी मठरी कैसे बनती है?

  • करवा चौथ स्पेशल मीठी मठरी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी और चीनी डालकर गैस पर रखें. इससे आप हल्की चिपचिपी चाशनी बनाने के बाद गैस बंद कर दें. 
  • अब एक बाउल में मैदा, सूजी, इलायची पाउडर और घी डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें धीरे-धीरे चीनी की चाशनी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें. 
  • तैयार हुए आटे से छोटे-छोटे गोले बनाकर मोटी पूरी के आकार की मठरी बेलें. इसके बाद इसे कांटे वाले चम्मच से हल्के छेद बना लें.
  • अब एक कढ़ाई में घी या तेल डालकर धीमी आंच पर मठरी को क्रिस्पी और भूरा रंग आने तक तलकर निकाल लें. 
  • अब तैयार है घर पर बनी करवा चौथ स्पेशल मीठी मठरी.

करवा चौथ पर कौन-कौन सी मिठाइयां बनाई जाती हैं?

करवा चौथ पर आप मीठी मठरी, सेवई या फिरनी, नारियल या मावा लड्डू, गुलाब जामुन, बालूशाही, रसमलाई या रसगुल्ला बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Kangan Designs: शादी के बाद पहला करवा चौथ बनेगा यादगार, पहनें ये ब्यूटीफुल कंगन डिजाइन्स

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Gift Ideas: पत्नी को करें सरप्राइज, करवा चौथ पर गिफ्ट करें ये स्पेशल चीजें

यह भी पढ़ें- How to Stay Hydrated And Energetic During Karwa Chauth Fast: करवा चौथ व्रत में दिनभर रहें एनर्जेटिक, अपनाएं ये आसान और असरदार टिप्स

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel