Karwa Chauth Kangan Designs: शादी के बाद पहला करवा चौथ हर दुल्हन के लिए बहुत खास पल होता है. इस दिन चांद की तरह सुंदर लुक के लिए हर महिलाएं सजती-संवरती हैं. शृंगार करने के साथ इस दिन उनकी हाथों की खूबसूरती कंगन से और भी बढ़ जाती है. कंगन सिर्फ गहने के लिए नहीं, बल्कि प्यार, विश्वास और बंधन से भी जुड़ा होता है. करवा चौथ पर पहने गए कंगन दुल्हन की खूबसूरती को और निखार देता है. चाहे आप ट्रेडिशनल गोल्ड ब्रेसलेट्स चुनें या मॉडर्न मिरर वर्क बैंगल्स, हर चूड़ियों के साथ कंगन मैच करके पहनना सुंदर दिखता है. इस आर्टिकल में आज हम आपको दिखाएंगे करवा चौथ स्पेशल कंगन डिजाइन्स के कुछ लेटेस्ट और यूनिक फोटो, जिसे आपको जरूर अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए.
चूड़ा विद कंगन कॉम्बिनेशन

नई नवेली दुल्हन ट्रेडिशन और ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं, तो चूड़े के साथ मैचिंग कंगन पहनना बहुत ट्रेंडी लगता है. ये हाथों को हेवी, स्टाइलिश और रॉयल लुक देता है.
गोल्ड के कंगन सेट

सोने के कंगन दुल्हन के हाथों में बहुत सुंदर लगते है. इसे आप करवा चौथ के मौके पर लाल या रंग-बिरंगी चूड़ियों के साथ पहनकर सेट कर सकते हैं.
स्टोन वर्क कंगन

कलरफुल स्टोन वाले कंगन आपके हर आउटफिट से मैच कर जाते हैं और पूरे लुक को ब्राइट बनाते हैं. खासकर रेड, ग्रीन और गोल्डन स्टोन वाले कंगन करवा चौथ पर बहुत चलते हैं.
यह भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन
यह भी पढ़ें: Kurti Designs: अनारकली से लेकर चिकनकारी तक, ये है टॉप 10 कुर्ती डिजाइन
मिरर वर्क कंगन सेट

इसे आप साड़ी, सूट या लहंगे के साथ रेड या हेवी वर्क चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं. ये नई-नवेली दुल्हन में और भी जचते हैं.
कुंदन और पोल्की कंगन

कुंदन और पोल्की डिजाइन वाले कंगन नई दुल्हन या महिलाएं के हाथों पर राजस्थानी टच देते हैं. हैवी लहंगे या साड़ी के साथ ये बहुत आकर्षक दिखते हैं.
यह भी पढ़ें: Pink Bangles Design: हर आउटफिट पर परफेक्ट मैच, देखें पिंक बैंगल्स का लेटेस्ट कलेक्शन
यह भी पढ़ें: Mehndi Designs: चाहे संगीत की शाम हो या हल्दी की रस्म, वेडिंग सीजन में ट्राई करें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

