23.2 C
Ranchi
Advertisement

Mango Seed Benefits: आम के बीज को बेकार समझकर फेंक देते हैं? सेहत का ऐसा खजाना है, जानकर चौंक जाएंगे

Mango Seed Benefits: आइये जानते हैं की आम के बीज के ऐसे फायदे जिसे जानकर आप इसे दोबारा इसे कभी नहीं फेंकेंगे.

Mango Seed Benefits: गर्मियों में आम खाना तो सभी को पसंद होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो बीज आप आम खाने के बाद फेंक देते हैं, वही आपकी सेहत के लिए वरदान बन सकता है? ज्यादातर लोग इसे बेकार समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि इसके भीतर छिपा होता है एक ऐसा पोषण भंडार, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. आयुर्वेद में भी इसकी खूबियों का जिक्र किया गया है. यह न सिर्फ शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है, बल्कि कई मामलों में दवा से बेहतर असर दिखाता है. तो आइये जानते हैं की आम के बीज के ऐसे फायदे जिसे जानकर आप इसे दोबारा इसे कभी नहीं फेंकेंगे.

Mango Seed Benefits: पेट की समस्याओं में राहत

आम के बीज का पाउडर गैस, अपच और पेट दर्द जैसी दिक्कतों में राहत देता है. इसका सेवन पाचन तंत्र को सुधारता है. आंतों को स्वस्थ रखता है और खाना आसानी से पचने में मदद करता है.

Mango Seed Benefits: डायबिटीज को कंट्रोल करता है

आम के बीज में मौजूद तत्व ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. ये इंसुलिन के काम को बेहतर बनाते हैं. डायबिटीज के मरीजों के लिए ये एक नेचुरल उपाय माना जाता है.

ये भी पढ़ें: One Day Fasting Benefits: हफ्ते में एक दिन फास्ट करने से मिलते हैं ये 5 बेहतरीन फायदे, साइंस भी करता है सपोर्ट

ये भी पढ़ें: Benefits of Sleeping Early: छोटा सा बदलाव, बड़ा असर, रात को जल्दी सोने से मिलते हैं ये फायदे

Mango Seed Benefits: कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार

इस बीज में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर के खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. इससे दिल की सेहत बेहतर बनी रहती है. हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी घटता है.

Mango Seed Benefits: बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद

आम के बीज से बना तेल स्किन को मॉइस्चराइज करता है और बालों को पोषण देता है. इससे डैंड्रफ कम होता है और बालों का झड़ना रुकता है. त्वचा भी साफ और चमकदार बनती है.

Mango Seed Benefits: वजन कम करने में सहायक

इसका सेवन मेटाबॉलिज्म को तेज करता है जिससे फैट जल्दी बर्न होता है. भूख कम लगती है और ओवरईटिंग पर कंट्रोल होता है. यह वजन घटाने के लिए एक नेचुरल तरीका है.

Mango Seed Benefits: इम्युनिटी को मजबूत करता है

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. यह शरीर को वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. इससे मौसम बदलने पर बीमार होने की संभावना घटती है.

ऐसे करें इस्तेमाल

आम के बीज को साफ करके सुखाएं और पीस लें. रोजाना एक छोटा चम्मच इसे पानी या दही के साथ लें. आप इसका तेल स्किन और बालों पर भी लगा सकते हैं. कभी-कभी इसे चाय में भी डाल सकते हैं. ध्यान रखें कि इसे जरूरत से ज्यादा मात्रा में न लें और किसी भी तरह की एलर्जी हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Best Time to Eat Fruits: फ्रूट्स खाने का सही समय, वरना फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

ये भी पढ़ें: Coconut Water Benefits: कच्चा नारियल पानी पीने से होते हैं ये 7 कमाल के फायदे, डिहाइड्रेशन से लेकर स्किन के लिए रामबाण

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel