31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri Upay 2025: महाशिवरात्रि के दिन करें ये 6 उपाय,शिव और पार्वती आप पर होंगे प्रसन्न

Mahashivratri Upay 2025: महाशिवरात्रि के विशेष दिन आप माता पार्वती और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं. जिससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

Mahashivratri Upay 2025: इस बार महाशिवरात्रि का महापर्व 26 फरवरी 2025 को पूरे देश भर में मनाया जाएगा. यह दिन शिव भक्तों के लिए बहुत विशेष होता है. मान्यता है कि अगर आप सच्चे मन से इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करते हैं तो आपकी सारी मनोकामना पुरी हो जाती है. महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आती है. आर्थिक तंगी, शादी विवाह में देरी जैसी परेशानियों से भी निजात मिल सकता है. तो आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपयों के बारे में.

दीपक जलाएं

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के इस खास मौके पर शिव मंदिर या शिवलिंग के पास दीपक जलाने से घर से आर्थिक परेशानी दूर होती है और घर में सुख समृद्धि बढ़ता है. दीपक जलाने से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

महाशिवरात्रि से जुड़े खबरों को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया, इस मुहूर्त में करें शिवजी की पूजा

यह भी पढ़ें: Mahashivratri Do’s and Don’t: महाशिवरात्रि के दिन आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यहां पाएं पूरी जानकारी

शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करना काफी फलदायक माना जाता है. लेकिन अगर आप पंचामृत से अभिषेक करते हैं तो यह और भी शुभ और फलदायक माना जाता है. जल, दूध, दही, घी और शहद मिलाकर आप इन पंच तत्वों से अभिषेक कर सकते हैं. पंचामृत से शिवलिंग पर अभिषेक करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है साथ ही व्यापार, नौकरी और करियर से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Shivaratri 2025: 60 वर्ष बाद त्रिग्रही योग में 26 को महाशिवरात्रि, शुभ मुहूर्त में पूजा से कामना की पूर्ति

श्रृंगार सामग्री का दान करें

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. इसलिए महाशिवरात्रि के विशेष दिन पर 16 श्रृंगार की सामग्री का दान करना वैवाहिक जीवन के लिए काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपका दांपत्य जीवन सुखमय और खुशहाल रहेगा. आप पर माता पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद सदैव बना रहता है.

यह भी पढ़ें: Mahashivratri vs Shivratri: क्या है शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में अंतर? यहां जानें

घर में शिवलिंग की स्थापना करें

महाशिवरात्रि के दिन घर में शिवलिंग को स्थापित करना काफी फलदायक माना जाता है. इससे घर में आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि, धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है. घर में शिवलिंग की पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2025: शिवजी को क्यों अर्पित की जाती है भांग, जानें इसके आध्यात्मिक महत्व

हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें

हनुमान जी को भगवान शिव का रूप माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से भगवान शिव के साथ हनुमान जी की भी कृपा आप पर बनी रहती है. इस उपाय से आप अपने जीवन के बधाओं से मुक्ति पा सकते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपकी मनोकामना पूरी होती है.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर न करें ये सारे काम, उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

इन दो मंत्रो का जाप जरूर करें

महाशिवरात्रि के पावन मौके पर आपको जरूरतमंदों को दान दक्षिणा देना चाहिए. इस दिन आपको दो मंत्रो का जाप अवश्य करना चाहिए. पहला ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें. इससे व्यपार से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं. दूसरा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें इससे घर के लोगों पर भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहता है साथ ही सभी लोग सुखी और स्वास्थ्य रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Mahashivratri Ke Upay: महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें