Lohri Special Chura Designs: किसी भी पर्व-त्योहार के मौके पर महिलाएं सुंदर दिखना चाहती हैं. इसके लिए वह तरह-तरह के मेकअप का भी इस्तेमाल करती हैं. इस मेकअप के साथ-साथ हाथों की खूबसूरती भा मायने रखती है. अब जब लोहड़ी का त्योहार नजदीक है तो आप भी सबसे अलग दिखने के लिए तैयारी कर रही होंगी. ऐसे में हम आपको लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन के बारे में आइडिया देते हैं. इन चूड़ा को पहनकर आप इस त्योहार के मौके पर सबसे खास दिखेंगी. अब जानते हैं इन डिजाइंस के बारे में.
गहरे मैरून रंग की चूड़ा डिजाइन

लोहड़ी के मौके पर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप भी गहरे मैरून रंग का चूड़ा ट्राई करें. यह चूड़ा डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे.
ग्रे एंड गोल्ड आर्टिफिशल चूड़ा डिजाइन

लोहड़ी उत्सव पर अगर आप अपनी खूबसूरती को दोगुना करना चाहती हैं, तो आप अपने आउटफिट के हिसाब से इस तरह के ग्रे एंड गोल्ड आर्टिफिशल चूड़ा पहन सकती हैं. इस तरह के चूड़ा सेट में आपको और भी कई तरह के कलर मिल जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Bangles Design For Lohri: इन खूबसूरत चूड़ियों से हाथों की शोभा बढ़ाएं, लोहड़ी पर जरूर करें ट्राई ये डिजाइन
रेड एंड पिंक कुंदन क्रिस्टल चूड़ा डिजाइन

लोहड़ी पर अपने लुक को स्पेशल और एलिगेंट टच देने के लिए आप ऐसे खूबसूरत रेड एंड पिंक कुंदन क्रिस्टल चूड़ा पहन सकती हैं. इस तरह के चूड़ा सेट आपको रॉयल और गॉर्जियस लुक देने में सहायता करेंगे.
रेड एंड सिल्वर प्लेटेड चूड़ा डिजाइन

लोहड़ी के मौके पर अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो आपके लिए इस तरह के रेड एंड गोल्ड प्लेटेड चूड़ा डिजाइन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ऐसे चूड़ा सेट्स आपके पुरे लुक को अट्रैक्टिव और बेहतर बनाने में मदद करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Lohri Festival Jewellery Ideas: लोहड़ी पर दिखना है स्टनिंग तो ट्राई करें यूनिक डिजाइन वाली ये ज्वेलरी
इसे भी पढ़ें: Earrings Design For Lohri: लोहड़ी पर दिखें सबसे हटकर, इन इयररिंग्स डिजाइन से पाएं आकर्षक लुक

