Latest Rose Mehndi Design 2025: मेहंदी से हाथों को सजाना हमेशा से ही एक ट्रेंड रहा है. हर कोई हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नए और अलग-अलग मेहंदी डिजाइन ट्राय करता रहता है.

लेकिन गुलाब के डिजाइन का क्रेज कभी कम नहीं होता.इस साल भी रोज मेहंदी डिजाइन नए अवतार में ट्रेंड कर रहे हैं जो हाथों को मॉडर्न और रॉयल लुक भी देते हैं.

3D शेडेड रोज डिजाइन (3D Shaded Rose): यह इस साल का सबसे बड़ा ट्रेंड है. इसमें गुलाब की पंखुड़ियों के अंदर बारीक शेडिंग की जाती है जिससे फूल असली और उभरा हुआ दिखाई देता है. यह खासतौर पर बैकहैंड के के लिए बेस्ट है.

मिनिमलिस्टिक फिंगर रोज (Minimalist Finger Rose): आजकल लड़कियां पूरे हाथ की जगह सिर्फ एक उंगली पर बारीक गुलाब की बेल बनवाना पसंद कर रही हैं. यह ऑफिस जाने वाली महिलाओं और कॉलेज गर्ल्स के बीच बहुत लोकप्रिय है.

अरेबिक रोज बेल (Arabic Rose Fusion) : इसमें अरबी मेहंदी के मोटे पैटर्न्स के साथ छोटे-छोटे गुलाब के फूलों को जोड़ा जाता है. यह डिजाइन दिखने में बहुत मॉडर्न और क्लासी लगता है.

रोज विद जाल वर्क (Rose with Jaal Work) : हथेली के बीच में एक बड़ा सा गुलाब और उसके चारों ओर बारीक जाल का काम. यह ब्राइडल के लिए एक परफेक्ट हैवी लुक देता है.

Also Read : Christmas Mehndi Design 2025: इस क्रिसमस हाथों पर खूब जचेंगे ये 5 यूनिक मेहंदी डिजाइन
Also Read : New Year Special Mehndi Design 2026: पार्टी लुक के लिए 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
Also Read : Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन

