ePaper

New Year Special Mehndi Design 2026: पार्टी लुक के लिए 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन

4 Dec, 2025 5:33 pm
विज्ञापन
New Year Special Mehndi Design 2026: पार्टी लुक के लिए 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन

New Year Special Mehndi Design 2026

New Year Special Mehndi Design 2026 : पार्टी के लिए सिर्फ 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी डिजाइन.आसान फिंगर और कलाई मेहंदी से पाएं परफेक्ट लुक.

विज्ञापन

New Year Special Mehndi Design 2026: साल 2025 को अलविदा कहने और 2026 का वेलकम करने का टाईम आ रहा है.ऐसे में अभी से ही न्यू ईयर की पार्टी को लेकर लोगों की तैयारियां शुरु हो चुकी है.हर कोई पार्टी में परफेक्ट दिखना चाहता है. ऐसे में कपड़ों और मेकअप के साथ ही अगर आप हाथों पर स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन लगाते हैं तो फिर क्या कहना.तो चलिये जानते हैं उन ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन के बारे में जिन्हें आप सचमुच सिर्फ 5 मिनट में लगा सकती है.

ग्लिटर आउटलाइन के साथ मिनिमलिस्ट मंडला (Minimalist Mandala with Glitter Outline): हथेली के बीच में एक छोटा मंडला बनाएं.बस दो-तीन परतें काफी हैं.बाहरी घेरे को सूखने दें और उसके ऊपर गोल्ड या सिल्वर ग्लिटर लगाएं. बीच में छोटा रंगीन स्टोन चिपकाएं. ध्यान केवल केंद्र पर रखें उंगलियां खाली छोड़ें.

Minimalist mandala with glitter outline

स्टाइलिश चेन और रिंग डिज़ाइन (Stylish Chain & Ring Design): इंडेक्स फिंगर पर मोटी रिंग जैसा डिजाइन बनाएं. फिर रिंग से कलाई तक पतली-सी लाइन या बिंदियों की चेन खींचें. रिंग के किनारों पर चमकीली बिंदी या छोटे क्रिस्टल स्टोन लगाएं.

Stylish chain & ring design

क्रिसेंट मून और स्टार्स (Crescent Moon & Stars): कलाई के पास छोटे चांद का मोटिफ बनाएं. उसके चारों तरफ छोटे-छोटे तारे लगाएं.चांद के अंदर पिंक या ब्लू ग्लिटर डालें. यह डिज़ाइन कम जगह लेता है और जल्दी सूख जाता है. उंगलियों को खाली रखें.

Crescent moon & stars

डबल फिंगर टिप्स और डॉटेड लाइन (Double Finger Tips & Dotted Line) : मध्यमा और अनामिका फिंगर की नोक भरें. फिर इनके बीच पतली लाइन बनाएं और छोटी-छोटी सिल्वर स्टोन लगाएं.सबसे कम समय में बनता है. बाकी उंगलियां खाली रखें ताकि कंट्रास्ट आए.

Double finger tips & dotted line

ब्रेसलेट-कम-कफ डिजाइन (Bracelet-cum-Cuff Design): कलाई के चारों तरफ मोटी ब्रेसलेट जैसी डिजाइन बनाएं. दो मोटी लाइनों के बीच जिग-जैग पैटर्न खींचें.बीच में गोल्ड ग्लिटर की पट्टी लगाएं ऐसा लगेगा जैसे ज्वैलरी पहनी हो. यह डिजाइन केवल कलाई पर फोकस करता है और पार्टी में दूर से भी दिखाई देता है.

Bracelet-cum-cuff design

Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट

Also Read :  Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन

विज्ञापन
Shinki Singh

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें