Latest Karwa Chauth Back Hand Mehndi Designs: करवा चौथ का त्यौहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं सुबह से निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. अपने श्रृंगार और पूजा की तैयारी में कई दिन पहले से ही लग जाती है. चाहे वह खरीदारी करना हो या फिर घर की साफ-सफाई और साज-सजावट. श्रृंगार में मेहंदी का महत्व सबसे अधिक होता है. कहा जाता है कि जितनी गहरी मेहंदी का रंग उतरेगा, उतना ही पति का प्यार और स्नेह मिलेगा. करवा चौथ के लिए महिलाएं न सिर्फ फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन पर ध्यान देती है बल्कि बैक हैंड मेहंदी डिजाइंस पर भी उतना ही ध्यान देती है. आइये जानते हैं इस बार करवा चौथ के लिए कौन कौन से पांच डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहेंगे.
फ्लोरल पैटर्न
फूलों से जुड़े डिजाइन्स हर सीजन में पसंद किए जाते हैं. इस करवा चौथ पर फ्लोरल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन सबसे ज्यादा पॉपुलर रहेंगे. छोटे-बड़े फूलों के कॉम्बिनेशन, बेलदार डिजाइन और पत्तियों के पैटर्न हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. खासकर वे महिलाएं जो ज्यादा भारी-भरकम डिजाइन नहीं चाहतीं, उनके लिए फ्लोरल पैटर्न बेस्ट ऑप्शन होता है.

Also Read: Latest Karwa Chauth Mehndi Design: इस करवा चौथ सजाएं अपने हाथ, दुल्हन जैसी मेहंदी डिजाइन्स के साथ
मंडला आर्ट डिजाइन
मंडला आर्ट से प्रेरित मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही सादगी और आकर्षण का मेल माना जाता है. बैक हैंड पर गोलाकार पैटर्न जब उंगलियों से जुड़कर बनता है, तो यह हाथों को बेहद ट्रेडिशनल टच देता है. इस बार मंडला आर्ट डिजाइन में मॉडर्न ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा, जहां बीच में मंडला बनेगा और उसके चारों ओर मिनिमलिस्टिक पैटर्न सजाए जाएंगे.

अरेबिक स्टाइल मेहंदी
अरेबिक डिजाइन हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रहा है. लंबे और मोटे पैटर्न वाले अरेबिक बैक हैंड डिजाइन करवा चौथ 2025 पर भी खूब ट्रेंड करेंगे. खासियत यह है कि इनमें खाली जगहों का इस्तेमाल ज्यादा होता है, जिससे डिजाइन और भी आकर्षक दिखता है. यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो कम समय में आकर्षक ढंग से हाथ सजाना चाहती हैं.

मॉडर्न जियोमेट्रिक डिजाइन
यंग महिलाओं के बीच ज्योमेट्रिक शेप्स वाली मेहंदी तेजी से पॉपुलर हो रही है. स्ट्रेट लाइन, डॉट्स और स्क्वायर पैटर्न हाथों को मॉडर्न लुक देते हैं. करवा चौथ जैसे पारंपरिक मौके पर भी अब महिलाएं इस तरह के डिजाइन को पसंद कर रही हैं, क्योंकि ये फ्यूजन स्टाइल हाथों को यूनिक लुक देता है. खासकर कॉलेज जाने वाली या वर्किंग महिलाएं इस पैटर्न को ज्यादा पसंद करेंगी.

पर्सनलाइज्ड मेहंदी डिजाइन
आजकल कपल्स अपने नाम के अक्षर, खास तारीख या कोई सिंबल मेहंदी डिजाइन में शामिल करवा रहे हैं. इस करवा चौथ पर पर्सनलाइज्ड बैक हैंड डिजाइन भी सबसे अलग और खास रहेंगे. इसमें पति का नाम या शुरुआती अक्षर डिजाइन में शामिल करने का चलन सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. यह डिजाइन न सिर्फ देखने में खूबसूरत होता है, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़ाता है.

Also Read: AI Jitiya Vrat Mehndi Design: हाथों पर लगाएं AI से बने सिंपल और ट्रेंडी जितिया मेहंदी डिजाइन्स

