Handmade Bangles Design: फैशन दौर में हैंडमेड ज्वेलरी ने एक बार फिर अपनी खास पहचान बना ली है. खासतौर पर हैंडमेड बैंगल्स डिजाइन महिलाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं, क्योंकि इनमें ट्रेडिशन, क्रिएटिविटी और यूनिकनेस तीनों का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है.
शादी, त्योहार, हल्दी–मेहंदी या फिर डेली एथनिक लुक – हर मौके के लिए ये बैंगल्स परफेक्ट चॉइस बन चुके हैं. सिल्क थ्रेड, कौड़ी शेल और घुंघरू जैसे एलिमेंट्स से तैयार ये डिजाइन न सिर्फ देखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि पहनने में भी हल्के और कंफर्टेबल होते हैं.
Handmade Bangles Design: घुंघरू, सिल्क थ्रेड और कौड़ी शेल से सजे लेटेस्ट हैंडमेड बैंगल्स
1. सिल्क थ्रेड बैंगल्स डिजाइन (Silk Thread Bangles Design)

सिल्क थ्रेड से बने बैंगल्स साउथ इंडियन और ब्राइडल लुक के लिए बेहद पसंद किए जाते हैं. मैचिंग साड़ी या लहंगे के साथ ये बैंगल्स पूरे आउटफिट को एलिगेंट लुक देते हैं.
2. कौड़ी शेल बैंगल्स डिजाइन (Kauri Shell Bangles Design)

कौड़ी शेल बैंगल्स बोहो और फ्यूजन स्टाइल को पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट हैं. बीच वाइब्स और एथनिक टच का यह कॉम्बिनेशन यंग जनरेशन में खासा ट्रेंड में है.
3. फैब्रिक टच के साथ घुंघरू बैंगल्स डिजाइन (Ghungroo Bangles Design)

फैब्रिक और घुंघरू से सजे ये बैंगल्स न सिर्फ खूबसूरत दिखते हैं बल्कि हल्की-सी झंकार के साथ ट्रेडिशनल फील भी देते हैं. डांस फंक्शन्स और फेस्टिव ओकेजन्स के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं.

