36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Lala Lajpat Rai Jayanti Quotes: स्वतंत्रता का एहसास . . . लाला लाजपत राय के जन्मदिन पर देखें उनके सुविचार

Lala Lajpat Rai Jayanti Quotes, images, slogans: देश महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जन्म जयंती कल मनाई जाएगी है. प्रस्तुत लेख में आप लाला लाजपत राय जी के अनमोल वचन, स्लोगन, कोट्स, सुविचार आदि को पढ़ेंगे और उनके जीवन से परिचित हो सकेंगे प्रेरणा ग्रहण कर सकेंगे

लाला लाजपत राय जिन्हे हम पंजाब केसरी के नाम से भी जानते हैं एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अपने जीवन में कभी भई हार नहीं मानी और जोश एवं जुनून के साथ संघर्ष करते रहे. पूरा देश महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) की जन्म जयंती कल मनाई जाएगी है. लाला जी का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब (Punjab) के मोंगा जिले में हुआ था. प्रस्तुत लेख में आप लाला लाजपत राय जी के अनमोल वचन, स्लोगन, कोट्स, सुविचार आदि को पढ़ेंगे और उनके जीवन से परिचित हो सकेंगे प्रेरणा ग्रहण कर सकेंगे

Lala Lajpat Rai Quotes: कुशल नेता वही है . . .

कुशल नेता वही है

जो अपने अनुयायियों को

सदैव आगे रखकर

निर्भीक कदम उठाता हो

Lala Lajpat Rai Quotes: पराजय और असफलता . . .

पराजय और असफलता

कभी-कभी विजय के लिए

आवश्यक भी होते हैं

जिससे घबराना नहीं चाहिए

व्यक्ति को सत्य से कभी घबराना नहीं चाहिए

उसे सांसारिक लाभ की चिंता छोड़कर

साहसी और इमानदार बनना चाहिए

Lala Lajpat Rai Quotes: लोग बड़ा निर्णय इसलिए . . .

लोग बड़ा निर्णय इसलिए नहीं ले पाते

क्योंकि वह भीतर ही भीतर

भयभीत स्थिति में होते हैं

यह स्थिति हमारे समाज की ही देन है।

Lala Lajpat Rai Quotes: पराधीन रहते हुए . . .

पराधीन रहते हुए

सुखी, सुरक्षित, आरामदेह समझना

एक भ्रम की स्थिति है

Lala Lajpat Rai Quotes: नेता वह है जिसका नेतृत्व प्रभावशाली हो 

नेता वह है जिसका नेतृत्व प्रभावशाली हो,

जो अपने अनुयायियों से सदैव आगे रहता हो,

जो साहसी और निर्भीक हो

Lala Lajpat Rai Quotes: सार्वजनिक जीवन में . . .

सार्वजनिक जीवन में अनुशासन को बनाए रखना बहुत ही जरूरी है

वरना प्रगति के मार्ग में बाधा खड़ी हो जायेगी

Lala Lajpat Rai Quotes: अगर आपका स्वयं पर नियंत्रण नहीं है . . .

अगर आपका स्वयं पर नियंत्रण नहीं है

आप अनुशासन का पालन नहीं करते

तो आप जीवन के उन अधिकारों को

खो बैठते हैं, जो आपका होना चाहिए था

Lala Lajpat Rai Quotes: जीवन में जोखिम …

जीवन में जोखिम रहित जैसा कुछ नहीं है

हमें अपने अधिकारों के लिए भी

जोखिम उठाना पड़ेगा

Lala Lajpat Rai Quotes: हर चीज की एक …

हर चीज की एक निश्चित कीमत होती है

जिससे चुकाना ही पड़ता है

हमें अपनी आजादी के लिए

वह कीमत चुकाना पड़ेगा

Lala Lajpat Rai Quotes: समय बड़ा . . .

समय बड़ा मूल्यवान है

इसके मूल्य को पहचानते हुए

हमें तत्काल कुछ कड़े निर्णय लेने होंगे

जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित हो सकेगी

Lala Lajpat Rai Quotes: जब हमारे ईश्वर ने समृद्ध . . .

जब हमारे ईश्वर ने समृद्ध संसार का निर्माण

हमारे लिए किया है,

तो हम स्वयं को सीमित रखते हुए

ईश्वर के समृद्ध संसार का उपभोग क्यों करें

Lala Lajpat Rai Quotes: प्रेम और सम्मान . . .

प्रेम और सम्मान

धन से अधिक महत्वपूर्ण है

इसपर हमें विचार करना होगा

आपस में सौहार्द को बनाए रखना होगा

Lala Lajpat Rai Quotes:जीवन में लक्ष्य सदैव . . . 

जीवन में लक्ष्य सदैव यथार्थवादी होने चाहिए

इस लक्ष्य में आगे बढ़ने के लिए

आपकी शिक्षा ही आपका सहारा बन सकती है

Lala Lajpat Rai Quotes: स्वतंत्रता का एहसास ऐसे . . . 

स्वतंत्रता का एहसास ऐसे लोगों को हो पाता है

जो अपने मजबूरियों की परवाह नहीं करता।

Lala Lajpat Rai Quotes: अपने मजबूत जज्बातों . . .

अपने मजबूत जज्बातों के आधार पर ही

आप कड़े निर्णय ले सकते हैं

Lala Lajpat Rai Quotes: अपने मजबूत जज्बातों . . .

अपने मजबूत जज्बातों के आधार पर ही

आप कड़े निर्णय ले सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें