Kitchen Tips: रसोई में रखा चीनी का डिब्बा अक्सर चींटियों का पसंदीदा ठिकाना बन जाता है. मीठी चीज़ों की ओर जल्दी आकर्षित होने वाली ये छोटी-छोटी चींटियां न केवल साफ-सफाई बिगाड़ती हैं, बल्कि खाद्य सामग्री को भी दूषित कर सकती हैं. खासकर गर्मियों और बरसात के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है. ऐसे में ज़रूरी है कि हम कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय अपनाकर चीनी के डिब्बे को चींटियों से सुरक्षित रखें. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे कुछ सामान्य सावधानियों और घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से पूरी तरह निजात पाई जा सकती है.
चीनी के डिब्बे में चींटियों का आना कैसे रोकें?
1. डिब्बे को पूरी तरह एयरटाइट रखें
- हमेशा एयरटाइट कंटेनर (हवा बंद डिब्बा) का इस्तेमाल करें.
- अगर ढक्कन सही से बंद नहीं होता, तो चींटियां अंदर घुस जाती हैं.
2. डिब्बे को बाहर और अंदर से साफ रखें
- डिब्बे के बाहर चीनी की ज़रा सी भी परत रह गई तो वो चींटियों को आकर्षित करेगी.
- हर रिफिल के बाद डिब्बे को अंदर-बाहर गीले कपड़े से जरूर पोंछें.
3. चीनी में कुछ लौंग डालें
- चीनी के डिब्बे में 2–3 लौंग डालने से चींटियां दूर रहती हैं.
- लौंग की तेज़ गंध चींटियों को पसंद नहीं होती.
4. नींबू या सिरका से डिब्बे के आसपास सफाई करें
- डिब्बे के आसपास की जगह को नींबू के रस या सफेद सिरके से पोंछें.
- इससे गंध की एक परत बनती है जो चींटियों को दूर रखती है.
5. डिब्बे के नीचे हल्दी या लाल मिर्च पाउडर छिड़कें
- डिब्बे के चारों ओर हल्दी या लाल मिर्च पाउडर की एक पतली रेखा बना दें.
- चींटियां इन चीज़ों से पार नहीं जा पातीं.
6. रसोई की सफाई पर विशेष ध्यान दें
- किचन स्लैब, फर्श और डिब्बों के आस-पास कोई भी मीठा पदार्थ या दाग़ न रहने दें.
- रात में किचन साफ करके ही सोएं.
7. एक छोटा सा उपाय: डिब्बा किसी स्टील की थाली में रखें जिसमें पानी हो
- इससे चींटियां पानी पार नहीं कर पाएंगी और डिब्बे तक नहीं पहुंच सकेंगी.
यह भी पढ़ें: Moong Dal Idli Recipe: घर पर बनाएं प्रोटीन रिच मूंग दाल इडली, स्वाद और सेहत का बेहतरीन मेल
यह भी पढ़ें: Gluten Free Food: चांद की तरह चमकेगा चेहरा, बस डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड
यह भी पढ़ें: How To Make Spongy Idli: इस तरह घर पर बनाएं एकदम सॉफ्ट और स्पॉन्जी इडली, मुंह में जाते ही घुल जाएगी

