19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khan Sir Motivation: निराशा और स्ट्रेस को कहें बाय, खान सर के 10 मोटिवेशनल मंत्रों से बदल जाएगी आपकी जिदंगी

Khan Sir Motivation : निराशा और स्ट्रेस से बाहर निकलने के लिए खान सर के 10 अनमोल वचन जो आपकी जिदंगी और सफलता का रास्ता बदल देंगे.

Khan Sir Motivation: आज कल की दौड़-भाग भरी जिदंगी में निराशा और स्ट्रेस हर किसी की कहानी का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में कई बार इतने परेशान रहने लगते है कि हमारा किसी भी काम में मन नहीं लगता है. इन सब चीजों से बाहर निकलने के लिये मोटिवेशनल मंत्रों का हमारी जिदंगी पर असर भी पड़ता है. ऐसे में खान सर के ये 10 मोटिवेशनल मंत्र आपके लिए किसी ‘टर्निंग पॉइंट’ से कम नहीं हैं. उनकी बातों को गांठ बांध लीजिए और देखिए कैसे निराशा और स्ट्रेस आपकी जिदंगी से दूर भाग जाएंगी.

हार और सफलता पर

“हार मान ली तो सब खत्म लेकिन अगर ज़िद्दी बन गए तो दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती”
यह कोट हमें यह सिखाता है कि असफलता सिर्फ एक पड़ाव है. यदि हम अपने लक्ष्य पर जिद्द और मेहनत के साथ बने रहें तो जीत हमारे कदम चूमेगी.

समय का प्रबंधन

“आज अगर आप समय बर्बाद कर रहे हैं, तो याद रखो, कल समय आपको बर्बाद कर देगा”
समय की कद्र करना सफलता की पहली सीढ़ी है. जो बीत गया वह वापस नहीं आता. छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए यह एक महत्वपूर्ण सीख है.

मेहनत की ताकत

“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी सफलता शोर मचा दे”
अपनी मेहनत का ढिंढोरा मत पीटो. परिणाम खुद ही लोगों को दिखाएंगे. लगातार मेहनत करना सफलता की असली कुंजी है.

संघर्ष और दर्द

संघर्ष के बिना कोई महान नहीं बनता। चोट लगे बिना कोई पत्थर भगवान नहीं बनता”
मुश्किलें और चुनौतियां हमें मजबूत बनाती हैं. इससे भागना नहीं बल्कि उनसे सीखना चाहिए.

डर और आत्मविश्वास

“डर को खत्म करना है तो अपने लक्ष्य को बड़ा बना लो”
जब लक्ष्य बड़ा होगा तो छोटी-मोटी बाधाएं डर नहीं लगेंगी. बड़ा सोचना डर को अपने आप कम कर देता है.

जिदंगी में रिस्क

“जब तक ज़िंदगी में रिस्क नहीं लेंगे, तब तक आगे नहीं बढ़ेंगे”
सुरक्षित रहने की बजाय नया करने की हिम्मत दिखाएं. बड़े बदलाव हमेशा बड़े रिस्क से ही आते हैं.

लोगों की परवाह न करना

लोग क्या कहेंगे यह सोचना छोड़ दो. लोग तो तब भी बोलेंगे जब आप कुछ नहीं करोगे”
दुनिया का काम बोलना है. अपने लक्ष्य पर फोकस रखें और आलोचना की चिंता न करें.

शिक्षा और ज्ञान

“शिक्षा वो हथियार है, जिससे आप दुनिया बदल सकते हैं”
शिक्षा सिर्फ नौकरी का जरिया नहीं बल्कि यह सोचने और निर्णय लेने की ताकत देती है.

खुद को जानना

जिस दिन आप खुद को जानना शुरू कर देंगे उस दिन कोई आपको धोखा नहीं दे पाएगा”
अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानना सफलता की कुंजी है. खुद पर भरोसा रखना बेहद जरूरी है.

कर्म और प्रयास

“नदी के किनारे बैठ कर यह मत सोचिए कि पानी अपने आप मंजिल तक पहुंच जाएगा. आपको चलना पड़ेगा.

सिर्फ सपने देखने या सोचने से कुछ नहीं होता. लगातार प्रयास और कर्म करना सफलता की असली चाबी है.

Also Read : Vidur Niti: इन 7 तरह के लोगों के पास होकर भी नहीं होती खुशी,जानें क्यों

Also Read : Vidur Niti: सुख, शांति और सफलता के लिए 5 अमूल्य सूत्र,जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel