ePaper

Karwa Chauth Maang Tikka: सिंपल लुक को बनाएं खास, करवा चौथ पर ट्राई करें ये मांग टीका डिजाइन 

3 Oct, 2025 12:36 pm
विज्ञापन
maang tikka

maang tikka design ( AI Image)

Karwa Chauth Maang Tikka: करवा चौथ पर मांग टीका से आप अपने चेहरे के साथ पूरे लुक को खूबसूरत बना सकते हैं. इस बार करवा चौथ पर आप इन डिजाइन को ट्राई करें और लुक में चार चांद लगाएं.

विज्ञापन

Karwa Chauth Maang Tikka: करवा चौथ के मौके पर महिलाएं शृंगार कर बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. सुंदर साड़ी और गहने पहनकर, हाथों में चूड़ियां पहनकर, मेहंदी रचाकर और पायल पहनकर महिलाएं अपने लुक को खूबसूरत बनाती हैं. आप करवा चौथ के लुक को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप मांग टीका को पहने और चेहरे के साथ लुक को भी आकर्षक बनाए. आप इसके लिए मॉडर्न और ट्रेंडी स्टाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ मांग टीका डिजाइन जिसे आप ट्राई कर सकते हैं. 

गोल्ड मांग टीका 

gold maang tikka
Gold maang tikka ( ai image)

अगर आप ट्रेडिशनल लुक रखना चाहती हैं तो आप गोल्ड मांग टीका को पहन सकती हैं. ये साड़ी और लहंगे दोनों के साथ अच्छा जाता है. आप सिंपल गोल्ड मांग टीका या गोल्ड के साथ रंग बिरंगे स्टोन वाले मांग टीका को पहन सकती हैं. 

पर्ल मांग टीका डिजाइन 

pearl maangtikka
Pearl maang tikka ( ai image)

अगर आप एलिगेंट लुक पाना चाहते हैं तो आप पर्ल मांग टीका को पहनें. आप मोती और स्टोन वर्क वाले मांग टीका से फेस लुक को निखार सकते हैं. ये डिजाइन इस फंक्शन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. 

कुंदन मांग टीका डिजाइन 

kundan maangtikka
Kundan maangtikka ( ai image)

करवा चौथ के मौके पर आप  कुंदन के मांग टीका को ट्राई कर सकती हैं. आप कुंदन का सेट पहन कर करवा चौथ के लुक को शानदार बना सकते हैं. कुंदन मांगटीका आपको एक रॉयल लुक देगा. 

सिंपल डिजाइन 

simple maang tikka
Simple maang tikka ( ai image)

आप अगर अपने लुक को सिंपल रखना चाहते हैं तो आप मिनिमलिस्ट डिजाइन को चुन सकते हैं. ये आपको मॉडर्न लुक देगा. इसके लिए आप छोटे, स्लीक और सिंपल डिजाइन को चुन सकती हैं या छोटे स्टड के साथ लंबा पेंडेंट भी आप ट्राई कर सकती हैं. 

माथा पट्टी डिजाइन 

mattha patti maangtikka
Mattha patti maangtikka ( ai image)

आप करवा चौथ में स्पेशल लुक पाना चाहती हैं तो माथा पट्टी को ट्राई कर सकती हैं. ये आपके फेस की खूबसूरती को बढ़ा देगी. आप इसमें स्टोन और पर्ल वर्क या फिर चेन वाली डिजाइन भी पहन सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Gift Ideas: पत्नी को करें सरप्राइज, करवा चौथ पर गिफ्ट करें ये स्पेशल चीजें

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Saree Design: करवा चौथ पर पाना है अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक, ट्राई करें ब्यूटीफुल साड़ी डिजाइन

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन, बनाएं हाथों को और भी खूबसूरत

विज्ञापन
Sweta Vaidya

लेखक के बारे में

By Sweta Vaidya

लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें