16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ के मौके पर लगाएं ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन, बनाएं हाथों को और भी खूबसूरत

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस दिन पर महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं और हाथों में मेहंदी लगाती हैं. करवा चौथ के मौके पर आप भी ये मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस पर्व की खास बात है कि इस दिन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती है और व्रत रखती हैं. किसी भी त्योहार में शृंगार बहुत अहम होता है. इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं साड़ी, गहने की तैयारी पहले से ही कर लेती हैं. अपनी हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हातों में सुंदर चूड़ियां पहनती हैं और मेहंदी लगाती हैं. अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो आप भी ये सुंदर मेहंदी डिजाइन को हाथों में जरूर लगाएं. तो आइए जानते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन जिन्हें आप लगा सकती हैं.

करवा चौथ स्पेशल मेहंदी ( Karwa Chauth Mehndi Design)

Karwa Chauth Mehndi
Karwa chauth mehndi ( ai image)

करवा चौथ के मौके पर आप स्पेशल मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हैं. ये करवा चौथ स्पेशल लुक के साथ बहुत सुंदर लगती है. इसमें आप छलनी और चांद को मेहंदी में डिजाइन को शामिल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप बेल और फूलों के सुंदर पैटर्न से हाथों को सजाएं.

Karwa Chauth Mehndi Design
Karwa chauth mehndi design ( ai image)

ट्रेडिशनल फुल-हैंड डिजाइन

Traditional Mehndi Design
Traditional mehndi design ( ai image)

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती हैं. इस मेहंदी डिजाइन में सुंदर और बारीक पैटर्न बनाई जाती है. ये डिजाइन न केवल हाथों को पूरी तरह से भर देता है बल्कि देखने में भी बेहद खूबसूरत और रॉयल लगता है. ये डिजाइन त्योहार के लिए परफेक्ट है. 

सिंपल और मिनिमल मेहंदी

Simple Mehndi Design
Simple mehndi design ( ai image)

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप सिंपल और मिनिमल मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. आप इसमें सेंटर डिजाइन, छोटे फूल और लीफ पैटर्न वाले डिजाइन को बना सकते हैं. 

Simple Mehndi Design For Karwa Chauth
Simple mehndi design for karwa chauth ( ai image)

ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन 

Beautiful Mehndi Design
Beautiful lotus mehndi design (ai image)

हाथों में आप सुंदर मेहंदी डिजाइन को लगा कर त्योहार में शानदार लुक पा सकते हैं. शाही लुक के लिए मोर और पंख का पैटर्न को बना सकते हैं. आप कमल के फूल की मदद से भी सुंदर मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं. आप हथेली के बीच गोल डिजाइन और चारों ओर बारीक पैटर्न को भी ट्राई कर सकते हैं. 

Beautiful Peacock Mehndi Design
Beautiful peacock mehndi design ( ai image)

यह भी पढ़ें- Latest Karva Chauth Gold Ring: करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट करें लेटेस्ट और खूबसूरत गोल्ड रिंग

यह भी पढ़ें- Bangle Design Ideas: खास मौके पर बनाएं लुक सुपर स्पेशल ब्यूटीफुल और स्टाइलिश बैंगल के साथ 

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel