Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस पर्व की खास बात है कि इस दिन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती है और व्रत रखती हैं. किसी भी त्योहार में शृंगार बहुत अहम होता है. इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं साड़ी, गहने की तैयारी पहले से ही कर लेती हैं. अपनी हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हातों में सुंदर चूड़ियां पहनती हैं और मेहंदी लगाती हैं. अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो आप भी ये सुंदर मेहंदी डिजाइन को हाथों में जरूर लगाएं. तो आइए जानते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन जिन्हें आप लगा सकती हैं.
करवा चौथ स्पेशल मेहंदी ( Karwa Chauth Mehndi Design)

करवा चौथ के मौके पर आप स्पेशल मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हैं. ये करवा चौथ स्पेशल लुक के साथ बहुत सुंदर लगती है. इसमें आप छलनी और चांद को मेहंदी में डिजाइन को शामिल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप बेल और फूलों के सुंदर पैटर्न से हाथों को सजाएं.

ट्रेडिशनल फुल-हैंड डिजाइन

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती हैं. इस मेहंदी डिजाइन में सुंदर और बारीक पैटर्न बनाई जाती है. ये डिजाइन न केवल हाथों को पूरी तरह से भर देता है बल्कि देखने में भी बेहद खूबसूरत और रॉयल लगता है. ये डिजाइन त्योहार के लिए परफेक्ट है.
सिंपल और मिनिमल मेहंदी

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप सिंपल और मिनिमल मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. आप इसमें सेंटर डिजाइन, छोटे फूल और लीफ पैटर्न वाले डिजाइन को बना सकते हैं.

ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन

हाथों में आप सुंदर मेहंदी डिजाइन को लगा कर त्योहार में शानदार लुक पा सकते हैं. शाही लुक के लिए मोर और पंख का पैटर्न को बना सकते हैं. आप कमल के फूल की मदद से भी सुंदर मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं. आप हथेली के बीच गोल डिजाइन और चारों ओर बारीक पैटर्न को भी ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Latest Karva Chauth Gold Ring: करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट करें लेटेस्ट और खूबसूरत गोल्ड रिंग
यह भी पढ़ें- Bangle Design Ideas: खास मौके पर बनाएं लुक सुपर स्पेशल ब्यूटीफुल और स्टाइलिश बैंगल के साथ

