21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bangle Design Ideas: खास मौके पर बनाएं लुक सुपर स्पेशल ब्यूटीफुल और स्टाइलिश बैंगल के साथ 

Bangle Design Ideas: फेस्टिव सीजन में आप भी अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए अलग-अलग रंगों की चूड़ियों को पहन सकते हैं. अलग-अलग रंग और डिजाइन की चूड़ियां आपकी पहनावे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती हैं.

Bangle Design Ideas: त्योहारों का मौसम खुशियों और उत्साह को साथ लेकर आता है. अब कुछ ही समय में नवरात्रि का त्योहार, करवा चौथ और दिवाली का त्योहार आने वाला है. इस मौके पर खासकर महिलाएं सुंदर तरीके से शृंगार करती हैं. इस अवसर पर महिलाओं की सजावट का एक अहम हिस्सा होती हैं चूड़ियां. ये उनके फैशन और स्टाइल को और भी निखारता है. अलग-अलग रंग और डिजाइन की चूड़ियां आपके पहनावे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ खास रंगों और डिजाइनों की चूड़ी डिजाइन जो त्योहार आपके लुक को और भी आकर्षक बना देंगी. 

लाल रंग की चूड़ियां

Red Bangle Design
Red bangle design ( ai image)

लाल रंग की चूड़ियां फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट चॉइस है. आप अलग-अलग तरह से चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. आप गोल्डन चूड़ियों के साथ मिलाकर इसे पहने. ये बेहद शाही और आकर्षक लगता है. खासकर दीपावली या करवा चौथ जैसे त्योहारों पर यह रंग कॉम्बिनेशन काफी पसंद किया जाता है. 

Red And Golden Bangle Design
Red and golden bangle design ( ai image)

पीले रंग की चूड़ियां

Yellow Bangle Design 1
Yellow bangle design ( ai image)

त्योहारों पर आप भी खूबसूरत लूक पाना चाहती हैं तो आप पीले रंग की चूड़ियों को पहने. पीला एक खूबसूरत रंग है. आप इसमें वर्क वाली चूड़ियों को पहने. आप कॉम्बिनेशन में भी चूड़ी पहन सकती हैं. आप पीले रंग के साथ हरी चूड़ी को पहन सकती हैं. 

Yellow And Green Bangle Design
Yellow and green bangle design ( ai image)

मल्टीकलर या रंग-बिरंगी चूड़ियां

Multi Colour Bangle Design
Multi colour bangle design ( ai image)

आप मल्टीकलर या रंग-बिरंगी चूड़ियां को ट्राई कर सकती हैं. यह आपके हाथों को फुल ऑफ लाइफ और उत्साह से भर देती हैं. हल्की या भारी मल्टीकलर चूड़ियां पहनकर आप अपने लुक को स्टाइलिश और फ्रेश बना सकती हैं. 

मेटालिक और ग्लिटर फिनिश

Metallic Bangle Design
Metallic bangle design(ai image)

त्योहारों और विशेष अवसरों पर हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए मेटालिक और ग्लिटर फिनिश चूड़ियां एक परफेक्ट ऑप्शन हैं. ये हाथों को आकर्षक बनाने में मदद करती है और आपके पूरे लुक को ग्लैमरस टच देती हैं.

यह भी पढ़ें- Bangle Design: सिंपल, स्टाइलिश और हैवी बैंगल डिजाइन आइडियाज

यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel