22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jitiya Vrat Recipe: जितिया पर बनाएं नोनी साग के क्रिस्पी और हेल्दी पकोड़े, स्वाद और परंपरा का है बेहतरीन मेल

Jitiya Vrat Recipe: जितिया पर कई तरह के विशेष पकावान बनाए जाते हैं. इस दिन नोनी साग बनाने की खास परंपरा है. जानें नोनी साग पकोड़े बनाने का तरीका जो व्रत के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Jitiya Vrat Recipe: जितिया का व्रत मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. यह त्योहार मां और बच्चे के अनमोल रिश्ते को समर्पित है. इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख- समृद्धि के लिए निर्जला उपवास रखती है. इस दौरान कई तरह के भोजन पकाने की परंपरा है जो नहाय खाय से एक दिन पहले खाया जाता है. दरअसल जितिया पर दिन भर का उपवास करके अगले दिन पारन के बाद व्रत तोड़ने की परंपरा है. इसलिए एक दिन पहले कई तरह के विशेष पकवान बनाए जाते है. ऐसे में आज हम जानेंगे नोनी साग के पकोड़े बनाने का तरीका जिसके बिना जितिया का त्योहार अधूरा माना जाता है. 

जितिया पर नोनी साग का महत्व

जितिया व्रत पर नोनी साग खाना शुभ माना जाता है. लोक परंपरा के अनुसार, यह साग व्रत करने वाली महिलाओं को शक्ति और शुद्धता प्रदान करता है. नोनी साग आयरन, कैल्शियम और मिनरल्स से भरपूर होता है जो शरीर को पोषण देने के साथ-साथ पाचन तंत्र को मजबूत बनाने क काम करता है. व्रत के दौरान हल्का और पौष्टिक भोजन खाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025: दही चूड़ा के बिना अधूरा है जितिया व्रत, बस कुछ ही मिनटों में करें तैयार

नोनी साग पकोड़ा बनाने के लिए सामग्री

  • नोनी साग – 2 कप (बारीक कटा हुआ)
  • बेसन – 1 कप
  • चावल का आटा – 2 बड़े चम्मच
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
  • हल्दी पाउडर – एक चौथाई छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • अजवाइन – आधा छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – आवश्यकतानुसार
  • तेल – तलने के लिए

यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat Recipe: जितिया पर नोनी साग खाने की है खास परंपरा, जानें इसका महत्व और बनाने का तरीका

नोनी साग के पकौड़े बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले एक बाउल में बेसन और चावल का आटा डालें.
  • इसमें हल्दी, लाल मिर्च, अजवाइन, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च और नमक डालकर मिलाएं. 
  • अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर हल्का गाढ़ा घोल तैयार करें और सारी सामग्री को अच्छे से मिलाएं. 
  • फिर बारीक कटा हुआ नोनी का साग डालें और अच्छे से मिक्स करें.
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करें. इसमें नोनी साग वाला मिश्रण के छोटे-छोटे या गोल पकोड़े डालें.
  • पकोड़ो को गोल्डन और क्रीस्पी होने तक पकाएं. इसे तलते वक्त गैस को तेज आंच पर न रखें वरना वो सिर्फ बाहर से पकेंगे और अंदर से कच्चे रहेंगे.
  • अब पकोड़ों को टिश्यू पेपर पर निकालकर रखें.
  • गरमा-गरम नोनी साग पकौड़े तैयार है. इसे हरी चटनी या टमाटर की चटनी के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें: Jitiya Locket Designs 2025: जितिया पर पहनें ये यूनिक लॉकेट डिजाइन्स, फैशन और ट्रेंड का है परफेक्ट कॉम्बिनेशन

यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat Locket 2025: माताओं के जितिया लॉकेट पहनने के पीछे क्या है कारण, जानिए परंपरा और महत्व 

यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025 Food: जितिया पर्व में नहाय-खाए की शुरुआत इन खास व्यंजनों से करें, शुभता और समृद्धि का प्रतीक

यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat Recipe: जितिया से पहले क्यों खाई जाती है मछली? जानिए परंपरा के पीछे छुपा है ये खास कारण

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel