Jaya Kishori: कितनी भी कोशिश कर लें, जिंदगी में मुश्किल हालात से बचना नामुमकिन है. कभी अपने माता-पिता को खोने का दर्द, कभी रिश्तों का टूटना, बिजनेस में असफल होना या दोस्त से चोट खाना – ये सब ऐसी चीजे हैं जिनसे हर कोई कभी न कभी गुजरता है. लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि कोई इन हालातों से लड़कर बाहर निकल जाता है और कोई टूटकर बिखर जाता है. ऐसे कठिन समय में हमें अंदर से मजबूत रहने और जीवन को एक अलग नजरिए से देखने की जरूरत होती है.
जया किशोरी अक्सर अपने प्रवचनों और विचारों में यही संदेश देती हैं कि-
कठिनाइयां जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन हमें हार मानने के बजाय उनसे सीखकर आगे बढ़ना चाहिए.
Jaya Kishori Thoughts: जया किशोरी की वो 5 बातें जिन्हें अपनाकर आप जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से भी निकल सकते हैं
1. समय पर विश्वास (Faith in Time)
मुश्किल वक्त हमेशा के लिए नहीं रहता. जिस तरह दिन के बाद रात आती है और फिर सुबह होती है, उसी तरह दुख भी अस्थायी होते हैं. बस खुद को संभालकर समय का भरोसा रखना जरूरी है.
2. जीवन में एक उद्देश्य (A Purpose in Life)
अगर जीवन का कोई मकसद नहीं होगा तो हर कठिनाई बड़ी लगने लगेगी. जीवन का लक्ष्य तय कर लें, चाहे वो परिवार के लिए हो, समाज के लिए या खुद के लिए. उद्देश्य ही ताकत देता है आगे बढ़ने की.
3. सजगता और धैर्य (Mindfulness)
वर्तमान में रहना सीखें. न अतीत के पछतावे में डूबें और न भविष्य की चिंता में उलझें. सजग रहकर और धैर्य से फैसले लेने पर मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं.
4. अच्छा स्वास्थ्य (Good Health)
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मुश्किलों का सामना करने में सबसे बड़ी शक्ति है. सही खान-पान, योग और नियमित व्यायाम आपको न केवल तंदरुस्त बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाएंगे.
5. खुद से प्यार (Love for Yourself)
अक्सर हम दूसरों से प्यार करते हैं लेकिन खुद को भूल जाते हैं. खुद को स्वीकार करना और खुद से प्यार करना मुश्किल हालात से लड़ने की पहली सीढ़ी है.
मुश्किलें जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन जया किशोरी के बताए इन सिद्धांतों को अपनाकर हम उन्हें पार कर सकते हैं. समय पर विश्वास, उद्देश्य, सजगता, स्वास्थ्य और आत्म-प्रेम – यही पांच बातें हमें हर तूफान से लड़ने की हिम्मत देती हैं.
मुसीबतों से घबरायें नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करें!! – जया किशोरी
Also Read: Jaya Kishori: नई सुबह की शुरुआत करें नई प्रेरणा के साथ पढें जया किशोरी के अनमोल विचार
Also Read: Jaya Kishori Quotes: दूसरों की सफलता हमेशा हरी-भरी लगती है- जया किशोरी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

