21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Instant 5 Minute Protein Kalakand: बिना मावा और बिना चीनी के तैयार करें हेल्दी कलाकंद

Instant 5 Minute Protein Kalakand : 5 मिनट में तैयार करें दानेदार और स्वादिष्ट कलाकंद. ये मिठाई त्योहारों, व्रत या वर्कआउट के लिए परफेक्ट स्नैक है.

Instant 5 Minute Protein Kalakand: मीठा खाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन स्वास्थ्य और कैलोरी की चिंता अक्सर हमें मिठाई खाने से रोकती है.ऐसे में अब आप चिंता छाेड़िए और कलाकंद की इस नई रेसिपी काे जरुर ट्राय करिये. इस रेसिपी के लिये न मावा चाहिए न चीनी फिर भी इसका स्वाद पारंपरिक कलाकंद से कम नहीं लगता है.यह हेल्दी कलाकंद प्रोटीन पाउडर, पनीर और नैचुरल स्वीटनर से बनाया जाता है जो फिटनेस लवर्स और स्वीट क्रेविंग वालों के लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन है.सिर्फ 5 मिनट में तैयार होने वाली ये मिठाई त्योहारों, व्रत या वर्कआउट के बाद स्नैक के लिए परफेक्ट है.

सामग्री

  • पनीर (कसा हुआ या क्रम्बल किया हुआ) – 1 कप
  • प्रोटीन पाउडर (वेनिला या बिना फ्लेवर वाला) – 2 बड़े चम्मच
  • दूध – 1/2 कप
  • नारियल बुरादा (जरुरत के अनुसार) – 1 बड़ा चम्मच
  • इलायची पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
  • घी – 1 छोटा चम्मच
  • नैचुरल स्वीटनर (हनी, डेट सिरप या स्टीविया) – 1 से 2 छोटे चम्मच
  • कटे हुए बादाम या पिस्ता – सजाने के लिए

Also read : No-Bake Rasgulla Cheesecake Recipe: बिना गैस और बिना झंझट मिनटों में बनाएं रसगुल्ले चीजकेक

विधि

  • मिक्स तैयार करें: एक पैन में घी गर्म करें. उसमें पनीर, दूध और प्रोटीन पाउडर डालें.धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 2 से 3 मिनट पकाएं.
  • स्वीटनर और फ्लेवर डालें: अब इसमें हनी या डेट सिरप डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
    साथ ही इलायची पाउडर और नारियल बुरादा डालें.
  • सेट करें: जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इसे एक घी लगी प्लेट या मोल्ड में फैलाएं.ऊपर से कटे बादाम या पिस्ता डालें और हल्के हाथ से दबा दें.
  • ठंडा करें और काटें: 5 से 10 मिनट ठंडा होने दें फिर चौकोर टुकड़ों में काट लें.

Also Read : Chocolate Samosa Recipe: चाय के साथ ट्राय करें ये क्रिस्पी डेजर्ट समोसा,जिसे बच्चे और बड़े दोनों करेंगे पसंद

Also read : Paneer Popcorn Chaat Recipe:मिनटों में करें तैयार,पनीर का कुरकुरा ट्विस्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद

Also Read : Halwai Style Imarti Recipe: मिनटों में बनाएं हलवाई जैसी कुरकुरी और रसीली इमरती

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel