11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Independence Day 2025 Quotes Wishes in Hindi: तिरंगे के रंग में रंगें अपनों को, शेयर करें ये खास संदेश

Happy Independence Day 2025 Quotes Wishes: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर भेजें अपनों को दिल छू लेने वाले देशभक्ति भरे मैसेज, प्रेरणादायक कोट्स और शुभकामनाएं.जहां हर दिल में लहराए तिरंगा वहीं है मेरा भारत.

Happy Independence Day 2025 Quotes, Wishes & Messages in Hindi
स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा महान अवसर है, जब हम न केवल तिरंगे को गर्व से लहराते हैं, बल्कि अपने दिलों में देशभक्ति के उस जज़्बे को भी महसूस करते हैं जो हम सभी को एक सूत्र में बांधता है। इस पावन दिन पर आइए हम अपने प्रियजनों को दिल से ऐसी शुभकामनाएं और संदेश भेजें, जो केवल शब्द नहीं, बल्कि सच्ची भावनाओं और गर्व से भरे हों।

यहाँ हम आपके लिए लेकर आए हैं हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2025 के लिए कुछ बेहतरीन संदेश, कोट्स और विशेज, जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों और हर उस इंसान को भेज सकते हैं, जिसके दिल में भारत के लिए प्रेम और सम्मान है।

Happy Independence Day 2025 Quotes Wishes 98
Happy independence day 2025 quotes wishes in hindi: तिरंगे के रंग में रंगें अपनों को, शेयर करें ये खास संदेश 7

Best Independence Day 2025 Quotes in Hindi – हैप्पी इंडिपेंडेंस डे कोट्स

  • स्वतंत्रता का मतलब केवल आज़ाद होना नहीं, बल्कि अपने सपनों को जीने का हक होना है.
  • वतन के लिए जीना और वतन के लिए मरना ही सच्ची देशभक्ति है.
  • वो लम्हा भी क्या खूब था, जब हर दिल एक था और मंजिल वतन था.जय हिंद
  • जिसे देख कर दुश्मन भी सलाम करें, ऐसा तिरंगा हर भारतीय की शान है.
  • आजादी का ये जश्न है, तिरंगे का सम्मान है, हम भारतीय हैं, यही हमारी पहचान है.
  • वतन की मिट्टी से है महक ताजगी की, इस पर कुर्बान हर सांस मेरी.
  • सैंकड़ों कुर्बानियों के बाद मिली ये आज़ादी, इसे यूँ ही खोने ना देना.
  • तिरंगे की शान में जान भी कुर्बान है, यही हर भारतीय का अरमान है.
  • आजादी मिली है बहादुरों के बलिदान से, हम इसको व्यर्थ न जाने दें.
  • ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस ये है कि हम हिन्दुस्तानी हैं.
  • जहां हर सांस हो भारत के नाम, वही देशभक्ति है, वही मेरा हिंदुस्तान है.
  • भारत मां के चरणों में अपना जीवन अर्पण करना ही हमारा कर्तव्य है.
  • आज़ादी की क़ीमत वही जान सकता है, जिसने गुलामी देखी हो.
  • देशभक्ति दिल में होनी चाहिए, दिखावे में नहीं.
  • तिरंगे में लिपटकर जाने का सपना हर सच्चे सैनिक का होता है.
  • हमारे पूर्वजों ने खून बहाकर ये आज़ादी दी है, इसे हमेशा याद रखना.
  • स्वतंत्रता दिवस केवल त्योहार नहीं, बल्कि त्याग और बलिदान की याद है.
Happy Independence Day 2025 Quotes Wishes 1इ11
Independence Day 2025 Photos
  • स्वतंत्रता का कोई मोल नहीं, यह तो वो अनमोल तोहफा है, जिसकी कीमत हमारे वीर शहीदों ने अपने खून से चुकाई है.
  • आओ आज मिलकर उस तिरंगे को सलाम करें, जो हमारे देश की शान है.
  • मन में आजादी, शब्दों में विश्वास और दिल में गर्व. आओ हम सब मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने देश को सलाम करें.
  • आओ झुककर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है. खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है.

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे संदेश (Independence Day 2025 Message in hindi)

  • स्वतंत्रता दिवस 2025 की ढेरों शुभकामनाएं. चलो मिलकर तिरंगे को और ऊंचा करें और देश को और महान.
  • इस आजादी के दिन पर, तिरंगे के तीन रंगों में अपना दिल रंग लो. जय हिंद, जय भारत
  • गर्व है हमें अपने देश पर, अपने तिरंगे पर और उन सभी वीरों पर जिन्होंने यह आजादी दी.हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
  • 15 अगस्त 2025 (15th august) के इस पावन दिन पर, देशप्रेम की भावना आपके दिलों में हमेशा बनी रहे. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
  • आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है.
Happy Independence Day 2025 Quotes Wishes 1 1
Happy independence day 2025 quotes wishes in hindi: तिरंगे के रंग में रंगें अपनों को, शेयर करें ये खास संदेश 8
  • स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • देशभक्ति की अलख जगाओ, आजादी का पर्व मनाओ,हर दिल में तिरंगा लहराओ – जय हिंद, जय भारत
  • वो लम्हा था बड़ा अनमोल, जब मिली थी आजादी हमको,
  • आओ उस पल को याद करें और देश के लिए कुछ कर दिखाएं.हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
  • ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं.
Happy Independence Day 2025 Quotes Wishes 1इ111211
Independence Day 2025 images
  • आपके जीवन में देशभक्ति की भावना हमेशा बनी रहे और भारत हमेशा प्रगति करता रहे . स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हम उन सभी बहादुरों को याद करें जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. जय हिंद.
  • आजादी के इस पावन पर्व पर, गर्व से लहराता तिरंगा हमारे देश की शान और पहचान है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  • हम सब एक हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. इस स्वतंत्रता दिवस पर आइए हम अपनी एकता और अखंडता को और मजबूत करें.
Happy Independence Day 2025 Quotes Wishes 1
Happy independence day 2025 quotes wishes in hindi: तिरंगे के रंग में रंगें अपनों को, शेयर करें ये खास संदेश 9
  • स्वतंत्रता दिवस की बधाई.हमारा देश हमेशा प्रगति और खुशहाली के पथ पर आगे बढ़ता रहे.

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे व्हाट्सएप मैसेज (Best Independence Day 2025 whatsapp Messages )

  • स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
    आइए संकल्प लें कि देश को और बेहतर बनाएंगे. जय हिंद
  • देश के लिए जीएंगे, देश के लिए मरेंगे,
    तिरंगे की शान में हमेशा सर झुकाएंगे
  • भारत माता की जय
    वो आजादी ही क्या जो हर सांस में न झलके
    15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, ये हमारी शान है,
    हर भारतीय की पहचान है. जय हिंद.
  • वो लम्हा आज भी रुला देता है, जब भारत आजाद हुआ था
    उन शहीदों को नमन, जिनकी बदौलत हम आज आजाद हैं.

Also Read:Tiranga Dhokla Recipe:स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं तिरंगा रंग का स्वादिष्ट ढोकला

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel