21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Store Methi Leaves: मेथी के पत्ते अब नहीं होंगे खराब, लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए अपनाएं ये स्टोरेज टिप्स  

How To Store Methi Leaves: अगर हरी पत्तेदार सब्जियों को सही तरीके से स्टोर न किया जाए तो ये मुरझाकर खराब होने लगती हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में पढ़िए मेथी के पत्तों को लंबे समय तक ताजा रखने के असरदार तरीके.

How To Store Methi Leaves: सर्दियों के मौसम में मेथी के पत्तों का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है. ताजा मेथी के पत्तों से कभी आलू मेथी की सब्जी तो कभी मेथी के पराठे बनाएं जाते है. हम जब भी बाजार जाते हैं तो खूब सारी मेथी एक बार में ही ले आते हैं. लेकिन कई बार वो अगले ही दिन खराब होने लग जाते हैं. ऐसी ही समस्या अगर आपके साथ भी हो रही है तो आप कुछ आसान नुस्खे अपनाकर मेथी के पत्तों को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं. 

मेथी के पत्ते कैसे साफ करें?

सबसे पहले डंठल से मेथी के पत्तों को अलग करें. इसमें से पीली और खराब पत्तियों को काटकर अलग कर दें. इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी भरकर मेथी के पत्तों को अच्छी तरह धोकर मिट्टी साफ करें. इसके बाद पत्तों को किसी सुखे कपड़े या पेपर पर सूखने के लिए बिछा दें. 

How To Store Methi Leaves, Storage Tips
How to store methi leaves, storage tips, (ai image)

मेथी के पत्तों को कैसे स्टोर करें?

अब सुखे हुए मेथी के पत्तों को किसी पेपर टॉवल या अखबार में लपेटकर रखें और किसी एयरटाइट जार में स्टोर करके रख दें. इससे  तीन से चार दिनों तक पत्ते ताजा रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: How To Keep Palak Fresh For Long: लंबे समय तक पालक को तरो ताजा बनाएं रखने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स

लंबे समय तक मेथी को ताजा कैसे रखें?

अगर आप मेथी के पत्तों को हफ्ते भर से ज्यादा दिनों के लिए ताजा रखना चाहते हैं तो पत्तों को फ्रीज में रख सकते हैं. इसके लिए आप 2 से 5 मिनट के लिए मेथी के पत्तों को उबलते हुए पानी में पकाएं और फिर इसे सुखाकर एयरटाइट जिप लॉक बैग में भरकर फ्रीजर में रख दें. इसे आप महिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: How To Store Curry Leaves: इन तरीकों से करी पत्तों को करें स्टोर, महीनों तक नहीं होंगे खराब

मेथी के पत्तों को सुखाकर कैसे स्टोर करें?

मेथी को स्टोर करने का बेस्ट तरीका है की आप इसे पूरी तरह सुखाकर डब्बे में रख दें. इसके लिए मेथी के पत्तों को धोकर साफ करें. इसे एक बड़े सुती के कपड़े में फैलाकर बिछाएं और 2 दिनों तक लगातार धूप में सुखा लें. सूखने के बाद इसे किसी भी एयरटाइट जार में भरकर रख दें. इसे आप 6 महीने तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: How To Grow Palak In Winter: कुछ ही हफ्तों में हरी-भरी पत्तियों से भर जाएगा गमला, जानें घर पर ताजा पालक उगाने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें: How To Grow Methi At Home: अब बाजार जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर के गार्डन में इस तरह उगाएं फ्रेश मेथी के पत्ते

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel