ePaper

Winter Special Aloo Matar Ki Sabji: मेहमानों को परोसे गर्मागर्म आलू मटर की सब्जी, सर्दियों का स्वाद और सेहत एक साथ

10 Nov, 2025 8:44 am
विज्ञापन
aloo matar

aloo matar

Winter Special Aloo Matar Ki Sabji: स्वादिष्ट सब्जी आलू और हरी मटर को टमाटर, प्याज और मसालों के मेल से बनाई जाती है. इसका स्वाद हल्का मसालेदार और खुशबूदार होता है. इसे बनाना बहुत आसान है और यह झटपट तैयार हो जाती है, इसलिए इसे रोज़मर्रा के खाने में अक्सर बनाया जाता है

विज्ञापन

Winter Special Aloo Matar Ki Sabji: सर्दियां आते ही लोगों को ऐसा खाना खाने का मन करता है, जो स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर हो. सर्दियों में हर किसी को गर्म खाना बहुत ज्यादा पसंद होता है. सर्दी के मौसम में हरी मटर ताजी और फ्रेश मिलती है. मटर और आलू की सब्जी हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद होती है. यह स्वादिष्ट सब्जी आलू और हरी मटर को टमाटर, प्याज और मसालों के मेल से बनाई जाती है. इसका स्वाद हल्का मसालेदार और खुशबूदार होता है.इसे बनाना बहुत आसान है और यह झटपट तैयार हो जाती है, इसलिए इसे रोज़मर्रा के खाने में अक्सर बनाया जाता है. चाहे सुबह के नाश्ते में पराठे के साथ हो या दोपहर के खाने में चावल के साथ आलू मटर की सब्जी हर थाली का स्वाद बढ़ा देती है.

आलू मटर की सब्जी बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?

  • 2 बड़े आलू 
  • 250 ग्राम मटर (छिले हुए)
  • 1 प्याज बारीक कटी हुई
  • 1 चम्मच अदरक, लहसुन, मिर्च का पेस्ट 
  • 1 टी स्पून जीरा 
  • 2 तेज पत्ता 
  • चुटकी भर हिंग 
  • 2 बड़े टमाटर बारीक कटे हुए 
  • हल्दी 1 चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच 
  • नमक स्वादनुसार
  • हरा धनिया बारीक कटी हुई 

आलू मटर की सब्जी को कैसे बनाते हैं?

  • एक कड़ाही या प्रेशर कुकर में तेल गर्म करें.
  • उसमें जीरा डालें और तड़कने दें.
  • फिर प्याज डालकर सुनहरा भूनें.
  • अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट भूनें.
  • टमाटर, हल्दी, लाल मिर्च, और नमक डालें.
  • मसाले को तब तक पकाएं जब तक तेल अलग न हो जाए.
  • अब आलू और मटर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  • 1 कप पानी डालें और ढककर 2–3 सीटी तक प्रेशर कुकर में पकाएं.
  • ढक्कन खोलकर गरम मसाला डालें और हरा धनिया से गार्निश करें.

क्या यह सब्जी बिना लहसुन प्याज के बनाई जा सकती है?

हां, बिलकुल इस सब्जी को सात्विक तरीके से बनाया जा सकता है. इसके रस को गाढ़ा करने के लिए टमाटर का रस मिला सकते हैं.

आलू मटर की सब्जी को किस चीज के साथ परोस सकते हैं?

आलू मटर की सब्जी को गरमा, गर्म रोटी या फिर जीरा राइस के साथ परोस सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Nihari Recipe: मुगलई स्वाद का मजा अब घर पर, इस तरह तैयार कीजिए परफेक्ट निहारी 

यह भी पढ़ें: Winter Fruits In India: सर्दियों में खाएं ये 10 फल, रहेंगे पूरे मौसम फिट और एनर्जेटिक

यह भी पढ़ें: Egg Roll Recipe Street Style: मिनटों में तैयार करें मार्केट जैसा एग रोल, बिना किसी झंझट के

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें