22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ginger Tea Recipe: दिनभर की थकान का परफेक्ट इलाज, जानिए अदरक वाली चाय की आसान रेसिपी

Ginger Tea Recipe: थकान भरे दिन में गरमा-गरम अदरक वाली चाय ताजगी और सुकून देती है. यह न केवल स्वाद बढ़ाती है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. आइए जानें इसे बनाने की विधि के बारे में.

Ginger Tea Recipe: सुबह हो या काम करके थकी हुई शाम, एक कप गरमा-गरम चाय हमेशा मन और शरीर को राहत देती है. अदरक वाली चाय न केवल सर्दी, खांसी और गले की खराश में आराम पहुंचाती है, बल्कि शरीर को डिटॉक्स करने और इम्यूनिटी को मजबूत करने में भी मदद करती है. अदरक वाली चाय बॉडी को आराम के साथ दिनभर की थकान को मिनटों में दूर कर देती हैं. बस थोड़ी सी मेहनत और सही सामग्री से आप घर पर ही इस अदरक वाली चाय का आनंद ले सकते हैं. ये न सिर्फ आपके दिन की शुरुआत को खास बनाती है, बल्कि ठंड, थकान और सर्दी-खांसी से लड़ने में भी मदद करती है. तो चलिए, जानते हैं इस लेख में अदरक वाली चाय बनाने की आसान विधि. 

अदरक वाली चाय (Ginger Tea) बनाने के लिए सामग्री 

  • पानी – 2 कप
  • अदरक (ताजा) – 1 इंच का टुकड़ा(कद्दूकस किया हुआ)
  • चाय पत्ती – 1 चम्मच
  • दूध – 1 कप 
  • शहद या चीनी – स्वादानुसार

यह भी पढ़ें- Masala Chai Recipe: चाय के दीवाने हो जाएंगे खुश, घर पर इस तरह बनाएं स्ट्रीट स्टाइल मसाला चाय

यह भी पढ़ें- Gulkand Recipe: अब बाजार से नहीं, घर पर बनाएं ताजी गुलाब की पंखुड़ियों से गुलकंद, जानें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें- Coconut Milk Recipe: अब मार्केट जाने की जरूरत नहीं, इस तरह घर पर बनाएं हेल्दी कोकोनट मिल्क

अदरक वाली चाय बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी डालें और उसमें अदरक डालकर उबालें। 
  • जब पानी उबलने लगे, उसमें 1 चम्मच चाय पत्ती डालें और 2-3 मिनट उबलने दें. 
  • इसके बाद अब इसमें 1 कप दूध डालें और 2-3 मिनट और उबालें. 
  • चाय अच्छे से उबल जाने के बाद गैस बंद करें और चाय को छलनी से छानकर कप में डालें. 
  • स्वादानुसार चीनी मिलाकर गरमा-गरम पिएं. 

यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक 

यह भी पढ़ें- Pumpkin Flower Pakoda: चाय के साथ आलू के नहीं, खाएं कद्दू के फूलों के कुरकुरे पकौड़े, जानिए विधि

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel