ePaper

Aloo Ki Mathri: घर आए मेहमानों को खिलाएं स्वाद और क्रंच से भरपूर आलू की मठरी, जानिए बनाने की आसान विधि

8 Oct, 2025 11:14 am
विज्ञापन
aloo ki mathri

aloo ki mathri

Aloo Ki Mathri: आलू से कई तरह की चीजें बनाई जा सकती हैं, जैसे भुजिया, सब्जी, लेकिन क्या आप जानते है इससे आप स्वादिष्ट मठरी भी बना सकते हैं. जो की त्यौहारों में ये काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है और बनाने में आसान.

विज्ञापन

Aloo Ki Mathri: घर आए हुए मेहमानों को कुछ अच्छा खिलाने का मन तो होता है लेकिन झटपट से कुछ बनाने के बारे में ध्यान ही नहीं होता है. ऐसे में अगर आप कुछ ऐसी चीज के बारे में जानते हो जो कि बनाने में भी आसान और बनाकर रखने में भी तो सोचिए कितना आसान होगा मेहमानों को ये चीजें परोसने में. आलू से कई तरह की चीजें बनाई जा सकती हैं, जैसे भुजिया, सब्जी, लेकिन क्या आप जानते है इससे आप स्वादिष्ट मठरी भी बना सकते हैं. जो की त्यौहारों में ये काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है और बनाने में आसान. इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि  इस मठरी को आसानी से घर पर कैसे तैयार किया जा सकता है. 

किन चीजों से बना सकते हैं मठरी

मठरी बनाने के लिए सामग्री

  • उबले हुए आलू – 2
  • मैदा – 1 कप
  • सूजी – 2 टेबलस्पून
  • अजवाइन – ½ टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – 2 टेबलस्पून (मोयन के लिए)
  • तले के लिए तेल – जरूरत अनुसार

कैसे करें मठरी को तैयार 

  • एक बाउल में उबले हुए आलू मैश करें.
  • उसमें मैदा, सूजी, अजवाइन, नमक और तेल डालें.
  • थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंध लें.
  • आटे को 10–15 मिनट ढककर रख दें.
  • फिर छोटी-छोटी मठरियां बेलें और मध्यम आंच पर सुनहरी होने तक तलें.

कितने दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं मठरी?

अगर इसे एयरटाइट कंटेनर में रखा जाए तो यह 10–15 दिन तक कुरकुरी रहती है.

क्या इसे बेक करके भी बनाया जा सकता है?

जी बिल्कुल इसे बेक करके भी बनाया जा सकता है, इसस ये हेल्दी भी हेल्दी बनेगा और कुरकुरा भी. 

इसे किस चीज के साथ सर्व कर सकते हैं?

इस मठरी को हरी चटनी के साथ-साथ सॉस के साथ  या फिर मीठी दही एक साथ सर्व कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- How to Make Idli Without Stand: इडली मेकर की जरूरत नहीं! आसानी से तैयार करें स्वादिष्ट इडली

यह भी पढ़ें: How To Make Avocado Toast Without Toaster: घर पर नहीं है टोस्टर तो न हो परेशान, इस तरह तैयार कीजिए कुरकुरा टोस्ट 

यह भी पढ़ें: Pitha Recipe: झटपट तैयार करें पारंपरिक बिहारी पिठा, स्वाद और मिठास दोनों भरपूर

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें