ePaper

दिवाली पर जा रहे हैं मिठाई खरीदने? पहले जान लीजिए असली और नकली मिठाई की पहचान करने के ये आसान तरीके

16 Oct, 2025 8:26 am
विज्ञापन
asli nakli sweets

asli nakli sweets

How To Identify Real And Fake Sweets: दिवाली में परेशानी की बात यह कि लोग भरोसे के साथ जाते हैं कि उन्हें इस दिवाली में बढ़िया मिठाई खाने को मिलेगा, पर दुकानों में भीड़ होने के कारण कई बार लोग मिलावटी मिठाई भी अपने ग्राहकों को बेचना शुरू कर देते है. अब ऐसे में जरूरी बात यह है कि आप इस बात की पहचान कैसे करेंगे की जो मिठाई आप बाजार से लेकर आए हैं वो असली है या नकली?

विज्ञापन

How To Identify Real And Fake Sweets: दिवाली आते ही मिठाइयों की मांग बाजार में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में ये बिल्कुल जरूरी नहीं है कि आप जहां से मिठाई ले रहे हैं वो आपको असली मिठाई दे रहे हैं. अब परेशानी की बात यह कि लोग भरोसे के साथ जाते हैं कि उन्हें इस दिवाली में बढ़िया मिठाई खाने को मिलेगा, पर दुकानों में भीड़ होने के कारण कई बार लोग मिलावटी मिठाई भी अपने ग्राहकों को बेचना शुरू कर देते है. अब ऐसे में जरूरी बात यह है कि आप इस बात की पहचान कैसे करेंगे की जो मिठाई आप बाजार से लेकर आए हैं वो असली है या नकली? तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कौन सी मिठाई असली है और कौन सी नकली इसकी पहचान कैसे करें. 

असली मिठाई और नकली मिठई की पहचान कैसे करें?

असली मिठाई में खुशबू और स्वाद प्राकृतिक होते हैं, जबकि नकली मिठाई में आर्टिफिशियल फ्लेवर या एसेंस की तेज गंध आती है. मिठाई को सूंघकर और थोड़ा चखकर आप अंतर पहचान सकते हैं.

दूध की मिठाई असली है या नकली ये कैसे पहचाने?

अगर मिठाई दूध या खोया से बनी है तो उसका टेक्सचर मुलायम और स्वाद में हल्की मिठास होगी. नकली मिठाई में पाउडर मिल्क या सिंथेटिक घी का इस्तेमाल होता है जिससे मिठाई दानेदार या रबड़ जैसी लगती है.

मिठाई पर किया गया चांदी का वर्क असली है या नकली कैसे पहचानें?

असली चांदी का वर्क उंगलियों से रगड़ने पर टूटता नहीं है और उसमें किसी तरह की गंध नहीं होती. नकली वर्क एल्यूमिनियम फॉयल से बना होता है, जो आसानी से फट जाता है और उसमें धातु जैसी गंध आती है.

जिस घी से मिठाई बनी है वो कितना असली कितना नकली कैसे पहचानें?

असली घी में हल्की सी खुशबू और स्वाद में मिठास होती है. नकली घी में तेज या केमिकल जैसी गंध आती है और खाने के बाद गले में जलन महसूस हो सकती है.

घर पर मिठाई की पहचान कैसे करें?

मिठाई को पानी में डालें, अगर रंग निकलने लगे तो उसमें केमिकल मिला है.
मिठाई को हाथ से दबाने पर अगर चिपचिपाहट या तेल जैसा निकलता है तो वह नकली हो सकती है.

नकली मिठाई खाने से क्या परेशानी हो सकती है?

नकली मिठाई में मिलावट वाले रंग, फ्लेवर और घी का इस्तेमाल होता है जिससे पेट दर्द, एलर्जी, उल्टी, और फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

बाजार से मिठाई खरीदते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

हमेशा भरोसेमंद दुकान से मिठाई लें.
मिठाई की तारीख और पैकिंग चेक करें.
मिठाई की सतह, रंग और खुशबू देखकर ही खरीदें.
बहुत चमकीली मिठाई या तेज रंग वाली मिठाई से बचें.

यह भी पढ़ें: Homemade Ladoo For Diwali: दिवाली पर हर किसी को लुभाएंगे घर के बने लड्डू, जानिए आसान तरीका

यह भी पढ़ें: Sugar Free Diwali Sweets: बिना चीनी की दिवाली, त्यौहार में घर पर बनाएं 4 हेल्दी और टेस्टी स्वीट्स

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें