Christmas Party Menu Ideas: क्रिसमस पार्टी का मतलब है शानदार सजावट, खुशियों भरा माहौल और सबसे जरूरी – लाजवाब खाना. अगर मेनू सही प्लान न हो तो सारी मेहनत फीकी पड़ सकती है. ऐसे में जरूरत है एक स्मार्ट गाइड की, जिससे हर उम्र और हर टेस्ट के मेहमान खुश नजर आएं. यहां पढें Christmas Party Menu Ideas की एक पूरी गाइड, जिसमें स्टार्टर से लेकर डेज़र्ट, ड्रिंक्स और बच्चों के स्पेशल आइटम्स तक सब शामिल हैं.
Christmas Party Menu Ideas: पार्टी स्टार्टर से लेकर डेज़र्ट तक किस तरह करें मेनू डिसाइड?
Christmas Party Starters: पार्टी की शुरुआत होनी चाहिए दमदार
क्रिसमस पार्टी में स्टार्टर ऐसे होने चाहिए जो हल्के भी हों और फेस्टिव फील भी दें. इसके साथ ही भूख बढ़ाएं. कुछ मोस्ट पॉपुलर इंडियन पार्टी स्टार्टर रेसिपी आइडियाज (Most Popular Party Starters)
- चीज़ बॉल्स / चीज़ कॉर्न बाइट्स
- वेज स्प्रिंग रोल या क्रिस्पी वेज रोल
- पनीर टिक्का (तंदूरी या मलाइ)
- मशरूम चिली ड्राय
- आलू क्रोकेट्स
- मिनी सैंडविच या ब्रुशेटा

Main Course Ideas for Christmas Party: गेस्ट की पसंद के हिसाब से करें डिसाइड
मेन कोर्स तय करते वक्त वेज-नॉन वेज और हल्का-हैवी बैलेंस बहुत ज़रूरी है. इसके साथ ही आपने जिन मेहमानों को बुलाया है उनकी पसंद का खास ख्याल रखें अगर वेग और नॉन वेग दोनों वेराइटी रखना है तो उस हिसाब से खाने की मात्रा डिसाइड करें इससे खाना वेस्ट नहीं होगा.
Veg Options के लिए –
- पनीर बटर मसाला / कढ़ाही पनीर
- वेज कोफ्ता करी
- दाल मखनी
- नान, बटर रोटी या जीरा राइस रखें.
Non-Veg Options (अगर शामिल करना चाहें):
- बटर चिकन
- चिकन करी या ग्रिल्ड चिकन
टिप: एक स्पाइसी और एक माइल्ड ग्रेवी ज़रूर रखें.
Christmas Party Dessert Ideas: क्रिसमस डेज़र्ट के लिए

- प्लम केक
- क्रिसमस फ्रूट केक
- चॉकलेट ट्रफल केक
- रेड वेलवेट केक
- ब्राउनी विद वनीला आइसक्रीम
- एण्ड कुछ पेस्ट्री
Christmas Party Special Drinks: ठंड में गर्माहट और रिफ्रेशमेंट के लिए हेल्दी ड्रिंक्स रखें
- हॉट चॉकलेट
- मसाला टी या कॉफी
- वर्जिन मोजिटो
- फ्रूट पंच
Finger Foods Recipes: स्नैकिंग के लिए बेस्ट
- फ्रेंच फ्राइज़
- नाचोज़ विद चीज़ डिप
- पॉपकॉर्न (बटर/कैरेमल)
Special Items for Kids: बच्चों की पसंद का भी रखें स्पेशल ध्यान
बच्चों के लिए खास मेनू रखना पार्टी को और यादगार बना देता है.
- हॉट चॉकलेट कप्स
- क्रिसमस थीम कपकेक्स
- चॉकलेट कुकीज़
- मिनी पिज़्ज़ा
अगर आप इस गाइड के हिसाब से क्रिसमस पार्टी का मेनू प्लान करते हैं, तो यकीन मानिए मेहमान सिर्फ तारीफ ही करेंगे.
Also Read: Christmas Tree Decoration Ideas: कम बजट में शानदार क्रिसमस ट्री डेकोरेशन आइडियाज

