How To Clean Earbuds: बाहर घूमने वाले लोगों को कई बार देखा जाता है उन्हें ईयरबड्स लगाना बहुत पसंद होता है. कई बार लोग अपनी कुछ निजी चीजों को सुनने के लिए या फिर दूसरों को परेशानी न हो इसके लिए भी ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ईयरबड्स से आवाज कम आती है. इसके लिए कई बार या तो हमने ईयरबड्स जहां से खरीदा है वहां जाकर उसे बनवाते हैं या फिर उसे चेंज कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने ईयरबड्स को घर में भी साफ कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के.
ईयरबड्स केस को करें साफ
जिस डिब्बे में ईयरबड्स रहता है उसे हमेशा साफ करना चाहिए क्योंकि उसमें कई तरह की गंदगी जमी होती है लेकिन हमें नजर नहीं आती है. ऐसे में छोटे ब्रश को लेकर उसकी मदद से हमें ईयरबड्स केस को साफ करते रहना चाहिए.
साउन्ड पॉट को करें साफ
कई बार कान के मैल के कारण साउन्ड पॉट ब्लॉक हो जाता है. जिसके कारण आवाज धीमी या कम हो जाती है. इतना ही नहीं मैल जमने के कारण ईयरबड्स की ग्रिप कम हो जाती है. इससे वो कान से गिरने लगता है. इतना ही नहीं ईयरबड्स कान के मैल को भी अंदर ठेल देता है. ऐसे में पिन लेकर इसे हल्के हाथों से साफ करना चाहिए.
फोम को करें साफ
फोम यानि ईयरबड्स के आगे वाले हिस्से में जो सिलिकॉन का छोटा कैप लगा होता है उसे भी साफ करना चाहिए क्योंकि कान के मैल कारण उसमें कई बार गंदगी फंस जाती है जिसके कारण उसमें से आवाज सही से बाहर नहीं आती है. इसके लिए गुनगुने पानी में इसे डालकर कुछ देर छोड़ देना चाहिए और फिर इसके बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर देना चाहिए.
चार्जिंग पॉइंट को करें साफ
चार्जिंग पॉइंट में गंदगी जमने के कारण ईयरबड्स ठीक से साफ नहीं हो पाता है और इसे ईयरबड्स ठीक से चार्ज नहीं हो पता है, तो दिक्कत होती है. इसके लिए पतले सूती कपड़े का इस्तेमाल करके चार्जिंग पॉइंट को साफ करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: कपड़ों पर लग गया इंक का दाग? इन चीजों का इस्तेमाल कर उसे बनाएं नए जैसा
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: बिना थके और परेशान हुए कैसे करें घर की बेहतर सफाई? ये स्मार्ट ट्रिक्स जरूर आएंगे आपके काम

