Homemade Rangoli Colours For Diwali: दिवाली के दिन हर घर में रंग-बिरंगी रंगोली बनाई जाती है. लोग मार्केट से जाकर रंगोली के लिए अलग-अलग रंग खरीदते थे. लेकिन अब आप घर पर ही आसान और नेचुरल तरीके से होममेड रंगोली कलर तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे घर पर दिवाली में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके खूबसूरत होममेड रंगोली कलर बना सकते हैं?
रंगोली के लिए लाल कलर कैसे बनाएं? (How to Make Red Colour for Rangoli)

रंगोली के लिए लाल रंग घर पर आसानी से चुकंदर या लाल फूलों का इस्तेमाल करके बनाया जा सकता है. इसके लिए आप सबसे पहले चुकंदर का रस निकाल लें. अब इसे बालू या आटे में मिलाकर अच्छे से मिक्स करके धूप में सुखाएं. सुख जाने के बाद आपका रंगोली के लिए होममेड लाल रंग बनकर तैयार है.
रंगोली के लिए हरा कलर कैसे बनाएं?(How to Make Green Colour for Rangoli)

रंगोली के लिए हरा रंग पालक या धनिया पत्तों का इस्तेमाल करके बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले पत्तों को अच्छी तरह धो लें और मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर पीस लें. अब इस पेस्ट को बालू या आटे में मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और धूप में सुखाएं. सुख जाने के बाद आपका होममेड रंगोली के लिए हरा रंग तैयार हो जाएगा.
रंगोली के लिए ब्लू कलर कैसे बनाएं?(How to Make Blue Colour for Rangoli)

रंगोली के लिए नीला रंग नीले फूलों से बनाया जा सकता है. इसके लिए आप अपराजिता का फूल को छोटे टुकड़ों में काटें, फिर इसमें पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. तैयार हुए पेस्ट को आप चावल, आटे या बालू में मिक्स करके अच्छे से सुखाएं. ये सूखने के बाद रंगोली बनाने के टाइम बहुत सुंदर लगते हैं.
रंगोली के लिए पीला कलर कैसे बनाएं?(How to Make Yellow Colour for Rangoli)

किचन में रखी हल्दी से आप पीला कलर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक कप में पानी डालकर हल्दी मिलाएं, फिर इसे चावल में मिक्स करके कुछ देर सूखने दें. रंगोली के लिए पीला होममेड कलर बनकर तैयार है.
रंगोली के लिए सफेद कलर कैसे बनाएं?(How to Make White Colour for Rangoli)
सफेद कलर बनाने के लिए आपको किसी भी सामग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप आटे या मैदा से आसानी से रंगोली बना सकते हैं.

दिवाली के लिए किस टाइप की रंगोली बनाएं?
आप फूलों वाली, मोर डिजाइन या दिया शेप टाइप की रंगोली दिवाली के खास मौके पर बना सकते हैं.
कलर के बिना किस चीज से रंगोली बना सकते हैं?
कलर के अलावा, आप रंग-बिरंगी फूलों से रंगोली तैयार कर सकती हैं.
दिवाली में घर को कैसे सजाएं?
दिवाली में आप अपने घर को रंगोली, रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाएं.
यह भी पढ़ें- Diwali Decoration Ideas: इस दिवाली अपने घर को सजाएं दीयों और लाइट्स से, फॉलो करें ये बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

