Holi Stain Cleaning Tips: होली में रंगों की धमाकेदार पार्टी के बाद, सबसे बड़ा सवाल यह होता है – अब कपड़ों से रंग कैसे निकालें? सफेद कपड़े, जो होली के दिन हमारे लिए एक परंपरा है, अक्सर रंगों के दाग से खराब हो जाते हैं. इसलिए, हम आपके लिए कुछ आसान और प्रभावी तरीके लेकर आए हैं जिससे आपको अपने कपड़ों के खराब होने की टेंशन नहीं रहेगी. हम आज आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने वाइट कपड़ों से रंगों के दाग को आसानी घरेलु चीजों की मदद से हटा सकते हैं. इन तरीकों को अपनाकर आप अपने कपड़ों को साफ और नया जैसा बना सकते हैं. साथ ही, आपको अपने कपड़ों के खराब होने की चिंता भी नहीं रहेगी.
नींबू और नमक
निम्बू और नमक के इस्तेमाल से आप सफेद कपड़े पर लगे हुए रंगों को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए निम्बू के रस में नमक मिला लें और दाग वाले जगह पर लगाएं. इसे कपड़े पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोर दें. इसके बाद गरम पानी से इसे हटा लें. ऐसा करने से सफेद कपड़े पर लगा हुआ दाग आसानी से हट जाएगा.
बेकिंग सोडा का पेस्ट
बेकिंग सोडा का पेस्ट एक प्रभावी तरीका है जो सफेद कपड़ों पर लगे हुए रंगों को हटाने में मदद करता है. इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और दाग वाले जगह पर 30 मिनट के लिए लगाएं और गरम पानी से वाश कर लें.
विनेगर और पानी
आप विनेगर की मदद से भी रंगीन दागों को साफ कर सकते हैं. विनेगर का इस्तेमाल करने के लिए क्लियर विनेगर को दाग वाले जगह पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें. फिर जब यह सूख जाए तो इसे गरम पानी से धो लें. ऐसा करने से दाग पूरी तरह से हट जाएगा और आपके कपड़े फिर से नए जैसे दिखेंगे.
डिटर्जेंट पाउडर और गरम पानी का घोल
हल्के दाग हटाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर को गरम पानी में घोलकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके कपड़े के हल्के दाग बहुत आसानी से हट जाते हैं और कपड़े साफ और नए जैसे दिखने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Holi History: आखिर क्यों मनाई जाती है होली का त्योहार, यहां जानें पीछे की वजह