19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Tips: किचन में छुपे इम्युनिटी बूस्टर, बिना दवा के रहिए बीमारियों से दूर

Health Tips: आज हम आपको बताने जा रहें हैं की किचन में छुपे ये आसान लेकिन असरदार इम्युनिटी बूस्टर कौन-कौन से हैं, और कैसे ये आपकी सेहत को बिना किसी दवा के, मजबूती से बनाए रखते हैं.

Health Tips: क्या आप जानते हैं कि आपके रसोई में आपकी सेहत का असली खजाना भी हो सकता है? जी हां, हमारी किचन में ऐसे कई मसाले और जड़ी-बुटियां मौजूद होते हैं, जो नेचुरल रूप से आपकी इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं. आज के समय में जब छोटी-छोटी बीमारियां भी बड़ी चिंता बन जाती हैं, तब दवाइयों पर निर्भर रहने के बजाय घरेलू और नैचुरल उपायों को अपनाना ज्यादा फायदेमंद है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें हैं की किचन में छुपे ये आसान लेकिन असरदार इम्युनिटी बूस्टर कौन-कौन से हैं, और कैसे ये आपकी सेहत को बिना किसी दवा के, मजबूती से बनाए रखते हैं.

लहसुन

लहसुन में एलिसिन नामक तत्व मौजूद होता है, जो बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करता है. यह शरीर की इम्युनिटी को मजबूत करता है और सर्दी-ज़ुकाम से बचाने में असरदार है. इसलिए रोजाना एक या दो कच्ची लहसुन की कलियां खाना बहुत फायदेमंद होता है.

हल्दी

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व सूजन कम करता है और शरीर को डिटॉक्स करता है. यह एंटीऑक्सीडेंट और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होती है. नियमित गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने से इम्युनिटी तेज होती है.

ये भी पढ़ें: Summer Health Tips: गर्मी में पेट को ठंडक देगा दही, इस चीज के साथ मिलाकर खाएं

ये भी पढ़ें: Ash Gourd Juice Benefits: रोज सुबह पिएं पेठे के जूस, होगी कई समस्याएं दूर, मिलेंगे गजब के फायदे

नींबू

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है, जो सफेद रक्त कोशिकाओं को एक्टिव करता है. ये कोशिकाएं शरीर को संक्रमण से बचाती हैं.इसलिए रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीना बेहद फायदेमंद साबित होता है.

अदरक

अदरक में जिंजरोल होता है, जो शरीर की सूजन और दर्द को कम करता है. यह गले की खराश, सर्दी-खांसी में असरदार होता है. अदरक वाली चाय या अदरक का पानी इम्युनिटी को मजबूत करता है.

काली मिर्च

काली मिर्च में पिपरीन होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और वायरस से लड़ता है. यह शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा बढ़ाता है. हल्दी के साथ मिलाकर यह लेने से इसका असर और बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Oil Pulling: रोज सुबह तेल से कुल्ला करने से कई समस्याएं दूर होती हैं, जानें फायदे और तरीका

ये भी पढ़ें: Benefits Of Drumstick: सेहत का खजाना है इस सब्जी में, डायबिटीज से लेकर हृदय के लिए है फायदेमंद

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel