मुख्य बातें
Happy Hindu New Year 2021 Wishes, Navsamvatsar 2078: हिंदू नववर्ष 13 अप्रैल को विक्रम संवत 2078 को मनाया जा रहा है. नए साल लगने पर नया संवत्सर भी शुरू होगा. इसी दिन से हिन्दू मान्यता के अनुसार नए साल की शुरुआत होती है. हिन्दू वर्ष में 12 महीने (चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन) होते हैं. हिन्दू पंचांग सार्वभौमिक और वैज्ञानिक कैलेंडर है. यह सौर्य और चंद्रमा की गणना पर आधारित है. हिंदू ग्रंथों के अनुसार, इस समय नव-संवत्सर 2077 चल रहा है, इसका नाम प्रमादी है. पुराणों में कुल 60 संवत्सरों का जिक्र है. इसके मुताबिक़ नवसंवत्सर यानी नवसंवत्सर 2078 का नाम आनंद होना चाहिए था. लेकिन ग्रहों के कुछ ऐसे योग बन रहे हैं जिसकी वजह से इस हिन्दू नववर्ष का नाम ‘राक्षस’ होगा. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है, और इस साल इस वायरस का प्रकोप पिछले साल के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस साल सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज की मदद से आप अपने प्रियजनों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते है. यहां देखें हिंदू नव वर्ष के मैसेज और कोट्स
