Happy Diwali Wishes, Images: आज पूरे देशभर में दिवाली का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिवाली खुशियों और रोशनी का त्योहार है. इस दिन हर घर दीपों से जगमगा उठता है, लोग अपने घर सजाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. बाहर काम या पढ़ाई करने वाले लोग भी इस दिन अपने घर लौटते हैं जिससे वह परिवार के साथ मिलकर दीप जलाएं और खुशियां मनाएं. अगर आप अपने प्रियजनों को दिवाली शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन संदेशों को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें.

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
गणेश जी की कृपा सदा बनी रहे,
और इस दिवाली आपके जीवन में
सुख-शांति और समृद्धि सदा बनी रहे.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपों का ये त्योहार आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
आपके घर में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य का प्रकाश फैलाए.
शुभ दीपावली!

दीपों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
हर दिल में खुशियों का उमंग हो,
ना रहे कोई गम, ना कोई उदासी,
आपके जीवन में सदा रहे दिवाली जैसी रोशनी!
शुभ दीपावली!


रोशनी से जगमगाए आपका संसार,
खुशियों से भरे आपका घर-आंगन अपार.
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

दीपावली का ये पावन पर्व
आपके जीवन से अंधकार मिटाकर
ज्ञान, प्रेम और प्रकाश से भर दे.
आपको व आपके परिवार को शुभ दीपावली!

श्री गणेश जी की कृपा से हर कार्य सफल हो,
मां लक्ष्मी की कृपा से घर में समृद्धि हो,
और दीपावली आपके जीवन में खुशियां भर दे.
हैप्पी दिवाली 2025!

यह भी पढ़ें- Homemade Rangoli Colours For Diwali: बिना मार्केट जाए, घर पर ही तैयार करें दिवाली के लिए होममेड रंगोली कलर

