11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya Wishes: डूबते सूरज को अर्घ्य देकर मांगे सुख-समृद्धि, छठ महापर्व पर अपनों को भेजें संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya Wishes: 25 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी 27 अक्टूबर को छठ पूजा का तीसरा दिन है, यह पर्व हर भक्तजन की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. इस दिन डूबते सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाता है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि और ऊर्जा मिलती है. इस पावन अवसर पर अगर भेजना चाहते हैं शुभकामनाओं का संदेश तो इस आर्टिकल के जरिए अपनों को भेजें छठ पूजा की हार्दिक बधाई.

Happy Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya Wishes: 25 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. आज छठ पूजा का तीसरा दिन है, जिसे संध्या अर्घ्य के नाम से जाना जाता है. इस दिन भक्तजन सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर उनकी पूजा करते हैं. यह खास दिन आस्था, श्रद्धा और पवित्रता का प्रतीक होता है. महिलाएं और पुरुष व्रत रखकर डूबते सूरज को जल अर्पित करते हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. ऐसे में छठ महापर्व के इस खास मौके पर इस आर्टिकल के माध्यम से भेजें अपने प्रियजनों को छठ पूजा के पहले अर्घ्य की शुभकामनाएं. 

  • डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हुए आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो!

Happy Chhath Puja 2025

Happy Chhath Puja 2025
Happy Chhath Puja 2025
  • संध्या की ये बेला है पवित्र और न्यारी,

सूर्य देव करें पूरी हर मन की सवारी. 

छठ पूजा के पहले अर्घ्य की मंगलमय बधाई!

  • छठ पूजा का ये पावन पर्व लाए विश्वास,

हर दिन जगमगाए आपके पास. 

छठ पूजा के प्रथम अर्घ्य पर ढेरों शुभकामनाएं!
छठ पूजा के प्रथम अर्घ्य पर ढेरों शुभकामनाएं!

छठ पूजा के प्रथम अर्घ्य पर ढेरों शुभकामनाएं!

  • अर्घ्य का जल बने भक्ति की निशानी,

हर घर में छाए सुख और कहानी. 

संध्या अर्घ्य की पावन बेला की शुभ बधाई!

  • सूर्य देव की कृपा से जीवन खिले,

छठ पूजा में खुशियों के दीप मिले. 

पहले अर्घ्य की रोशनी आपके जीवन में फैले!

Happy Chhath Puja 2025!

  • संध्या की रोशनी में दुआएं भेजें,

छठी मैया हर मन की आस सहेजें. 

छठ पूजा के प्रथम अर्घ्य पर हार्दिक शुभकामनाएं!

  • डूबते सूर्य को अर्घ्य का मान,

हर दुख मिटे और मिले सम्मान. 

छठ पूजा के पहले अर्घ्य की शुभ मंगलकामनाएं!

  • छठ पूजा में निष्ठा का रंग,

जीवन में बजे खुशियों का संग. 

आपको छठ पूजा के पहले अर्घ्य की बधाई हो!

  • सूर्यदेव से मिले नई रोशनी का वरदान,

हर दिल में रहें खुशियों का गान. 

छठ पूजा के पहले अर्घ्य पर बहुत बधाई!

  • छठी मैया का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे,

आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे. 

संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • डूबते सूरज को अर्घ्य देने का ये पावन अवसर,

आपके जीवन में लाए खुशियों का अम्बार. 

छठ पूजा की संध्या की हार्दिक शुभकामनाएं! 

  • छठ पूजा की संध्या पर सूर्य देव से यही प्रार्थना है,

आपका जीवन हमेशा उजालों से भरा रहे. 

Happy Chhath Puja 2025! 

  • छठ मैया आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करें,

आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास हो. 

संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं! 

  • डूबते सूरज को जल अर्पण कर,

मां छठी से मांगे हर मन की मुराद.

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel