Hair Care Tips: बालों की खूबसूरती बरकरार रहे इसके लिए लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. सुंदर और घने बाल पाने की चाहत हर किसी को होती है. लेकिन धूल, लाइफस्टाइल में बदलाव, बालों की सही तरीके से केयर नहीं करने के कारण बालों से जुड़ी समस्या हो जाती है. मुलायम और चमकदार बाल आपके लुक को भी बेहतरीन बनाते हैं. अगर आप भी मुलायम और चमकदार बाल पाना चाहते हैं तो घर पर ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके आप बालों को सुंदर बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में.
इस चीज का करें इस्तेमाल
दही का इस्तेमाल बालों को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है. दही और एलोवेरा को साथ में लगाकर बालों से जुड़ी समस्या को दूर कर सकते है. आप दही के साथ एलोवेरा जेल को मिक्स करके एक पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को आप बालों में लगा लें और 20 से 25 मिनट तक रहने दे. इसके बाद आप इसे साफ करें.
यह भी पढ़ें– Flaxseed For Hair: बालों की खूबसूरती बढ़ाएं, इस चीज का करें इस्तेमाल
इस पैक से मिलेगा फायदा
नारियल का दूध भी बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. नारियल के दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों के लिए फायदेमंद है. आप नारियल के दूध में एलोवेरा को मिक्स करें. अब इस मिश्रण को आप बालों में लगा लें इसे कुछ देर के लिए रहने दें. इसके बाद आप बालों को धोकर साफ कर लें. ये आपके बालों को चमकदार बनाएगा.
बालों के लिए फायदेमंद है ये चीजें
मेथी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये बालों से जुड़ी समस्या को कम करता है. आप मेथी के बीज को भिगो दें. इसे पीस लें और दही को मिक्स कर के एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को आप बालों में लगाएं. इसे थोड़ी देर के लिए बालों में रखें और फिर बालों को धो लें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब ड्राई हेयर नहीं, बालों को बनाएं मुलायम, अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

